Budget 2024 Expectations Highlights: 23 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 का बजट पेश करेंगी। मोदी 3.0 से कारोबारियों और अन्य सेक्टरों के लोगों को खासी उम्मीदें हैं। केंद्र सरकार बजट में सरकारी कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में योगदान के लिए न्यूनत बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी कर सकती है। इसे 15,000 रुपये से 25,000 रुपये तक किया जा सकता है
India Budget 2024 Expectations Highlights: इस बार के बजट से हर सेक्टर की बड़ी उम्मीदें टिकी हुई है। इस बीच कहा जा रहा है कि EPF खाताधारकों को बड़ी सौगात मिल सकती है। वित्त मंत्री बजट में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में योगदान के लिए न्यूनतम बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती हैं। इसे 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसे श्रम और रोजगार
India Budget 2024 Expectations Highlights: इस बार के बजट से हर सेक्टर की बड़ी उम्मीदें टिकी हुई है। इस बीच कहा जा रहा है कि EPF खाताधारकों को बड़ी सौगात मिल सकती है। वित्त मंत्री बजट में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में योगदान के लिए न्यूनतम बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती हैं। इसे 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसे श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से तैयार किया गया है। अगर ऐसा होता है तो करीब 10 साल बाद नियमों में बदलाव हो जाएगा। इससे पहले 1 सितबंर 2014 को बेसिक सैलरी 6,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये किया गया था। अगर ऐसा होता है तो ईपीएफ खाताधारकों का पेंशन फंड और पीएफ में कंट्रीब्यूशन बढ़ जाएगा।
वहीं बजट 2204 में सरकार सेविंग्स अकाउंट्स में मिलने वाले ब्याज पर टैक्स छूट की राशि को बढ़ाकर 25,000 रुपये कर सकती है। पिछले हफ्ते फाइनेंस मिनिस्ट्री के प्रमुख अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बैंकों ने इस संबंध में सुझाव दिया था। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इसकी समीक्षा की जा रही है और बैंकों को कुछ राहत मिल सकती है, जिन्होंने जमा बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन की मांग की है।
पुराने टैक्स व्यवस्था के तहत, सेविंग्स अकाउंट्स में सालाना 10,000 रुपये तक की ब्याज आय पर कोई टैक्स नहीं लगता है। इसमें इनकम टैक्स के सेक्शन 80TTA के तहत छूट मिली हुई है। वहीं 60 साल और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा 50,000 रुपए तक है।
2014 से मोदी सरकार के दो अंतरिम और 10 पूर्ण बजट
मोदी सरकार साल 2014 से अब तक कुल 12 बजट पेश कर चुकी है। इन 12 बजट में पहले और दूसरे कार्यकाल के दौरान चुनावी साल में पेश किए गए दो अंतरिम बजट भी शामिल हैं। पहले कार्यकाल में पांच बार तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया था। वहीं, 2019 में लोकसभा चुनाव होने के कारण फरवरी 2019 में अंतरिम बजट पेश किया गया और फिर जुलाई 2019 में पूर्ण बजट पेश किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को मोदी सरकार का 13वां बजट पेश करेंगी।