इंडिविजुअल्स, हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) और पेंशनर्स की एक बड़ी उम्मीद पूरी नहीं हुई है। इन तीनों को उम्मीद थी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सेक्शन 80टीटीए और सेक्शन 80टीटीबी के तहत डिडक्शन बढ़ाने का ऐलान यूनियन बजट में करेंगी। लेकिन, उन्हें निराशा हुई है। वित्तमंत्री ने इस बारे में कोई ऐलान नहीं किया है। आइए जानते हैं कि इन सेक्शन का मतलब क्या है?
