Union Budget 2024 : केंद्रीय बजट (Union Budget) में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का पैसा बढ़ाने का ऐलान हो सकता है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट होगा। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। उसके बाद केंद्र में जो नई सरकार बनेगी वह पूर्ण बजट पेश करेगी। आम तौर पर अंतरिम बजट में सरकार बड़े ऐलान नहीं करती है। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए कुछ बड़े ऐलान अंतरिम बजट में हो सकते हैं। गौरतलब है कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का ऐलान 2019 के अंतरिम बजट में किया था। तब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था। इसमें उन्होंने किसानों के लिए इस योजना का ऐलान किया था।
किसान को सालाना 6000 रुपये मिलती है आर्थिक सहायता
एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सरकार छोटे किसानों को आर्थिक मदद देती है। 2 हेक्यटेयर तक जमीन वाले किसान इस योजना के दायरे में आते हैं। उन्हें हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता इस स्कीम के तहत दी जाती है। यह पैसा तीन बराबर किस्तों में दिया जाता है। इस योजना की शुरुआत से सरकार के कृषि बजट का 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा इस स्कीम पर खर्च हुआ है। पहले साल सरकार ने इस स्कीम के लिए 75,000 करोड़ रुपये का ऐलान किया था।
2019 के अंतरिम बजट में हुआ था स्कीम का ऐलान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम पांच साल पहले शुरू हुई थी। इस बीच इनफ्लेशन काफी बढ़ा है। इसलिए सरकार को इस स्कीम के तहत किसानों को दी जाने वाली आर्थिक मदद बढ़ाने की जरूरत है। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार पहली बार 2014 में बनी थी। तब से किसानों की आय बढ़ाने पर इस सरकार का फोकस है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सरकार इस स्कीम के तहत अमाउंट बढ़ाती है तो इससे किसानों को काफी मदद मिलेगी।
बजट 2024 में अमाउंट बढ़ाकर 8,000-9,000 रुपये किया जा सकता है
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अंतरिम बजट में वित्तमंत्री प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त बढ़ाकर 8,000-9,000 रुपये कर सकती हैं। इससे जीडीपी पर 0.1 फीसदी का असर पड़ेगा। इससे सरकार को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि अंतरिम बजट होने के चलते सरकार बड़ी स्कीम का ऐलान करने से बचना चाहेगी। लेकिन, वह पहले से जारी स्कीम का पैसा बढ़ा सकती है।