Budget 2024-25: बजट में बड़े ऐलान की उम्मीद से रेलवे शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, RVNL में सबसे ज्यादा तेजी

Budget 2024 expectations: एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूनियन बजट में सरकार रेलवे के लिए आवंटन बढ़ाकर 2.95 लाख करोड़ रुपये कर सकती हैं। साथ ही सरकार का फोकस पूंजीगत खर्च पर बने रहने की उम्मीद है। इससे रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी है

अपडेटेड Jul 16, 2024 पर 11:36 AM
Story continues below Advertisement
Budget 2024 Announcements: इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट से अब तक रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर 11-112 फीसदी तक चढ़ चुके हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    इस महीने 23 तारीख को यूनियन बजट से पहले रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी दिखी है। दरअसल, इन कंपनियों को यूनियन बजट में रेलवे के लिए बड़े ऐलान होने की उम्मीद है। इससे रेल विकास निगम, आईआरएफसी, ईरकॉन, एनबीसीसी, रेलटेल कॉर्पोरेशन और टैक्समैको रेल के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट से अब तक रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर 11-112 फीसदी तक चढ़ चुके हैं।

    इन कंपनियों के शेयरों में ज्यादा उछाल

    Rail Vikas Nigam (RVNL) के शेयरों में सबसे 112 फीसदी तेजी आई है। इसके बाद IRCON का शेयर 44 फीसदी और रेलटेल का शेयर 37 फीसदी चढ़ा है। Texmaco Rail 31 फीसदी उछला है। IRFC में 28 फीसदी और NBCC में 12 फीसदी तेजी आई है। इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 1,52,200 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इसके अलावा उन्होंने बजट के अतिरिक्त 10,000 करोड़ रुपये रेलवे को दिए थे।


    आवंटन 12-15 फीसदी बढ़ने की उम्मीद

    वित्तमंत्री ने कोयले और मिनरल्स की ढुलाई के लिए डेडिकेटेड रेल लाइन बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि बंदरगाहों से कनेक्टिविटी बढ़ाने के उपाय किए जाएंगे। उन्होंने गुड्स की ढुलाई कम समय में करने के लिए क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया था। इस बीच, CareEdge Ratings ने यूनियन बजट में रेलवे के लिए आवंटन 12-15 फीसदी बढ़ने की उम्मीद जताई है। उसका मानना है कि रेलवे सेक्टर में पब्लिक-प्राइवेट पार्नटनरशिप को बेहतर बनाने के लिए हाइब्रिड एन्युटी मॉडल जैसे रिफॉर्म्स हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Budget 2024 Expectations Live Updates

    सुरक्षा पर बढ़ाना होगा फोकस

    रेलवे से जुड़ी कंपनियों ने सरकार से यूनियन बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर पर अपना फोकस बनाए रखने की सलाह दी है। उधर, रेलवे के पूर्व अधिकारियों और एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार को सुरक्षा पर फोकस बढ़ाने की जरूरत है। उनका यह भी कहना है कि रेल-रोड कनेक्टिविटी, IoT, ऑटोमेशन, ब्लॉकचेन, क्लाउड कंप्यूटिंग, AI और रोबोटिक्स के इस्तेमाल से लॉजिस्टिक्स को बेहतर बनाने के उपाय होने चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Union Budget 2024: इंडिया इंक ने कहा-गठबंधन सरकार से नहीं पड़ेगा फर्क, ब्लॉकबस्टर रहेगा निर्मला सीतारमण का बजट

    यात्रियों के लिए सुविधाएं बेहतर बनाने पर होगा फोकस

    तेजी मंदी के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) राज व्यास ने कहा कि सरकार रेलवे के लिए ऐलोकेशन बढ़ाकर 2.8 से 2.95 लाख करोड़ रुपये कर सकती है। इस साल 3,000 किलोमीटर के कवच टेंडर की उम्मीद है। उम्मीद है कि सरकार पैसेंजर रेल सिस्टम को पूरी तरह से बदलने पर फोकस करेगी। अगले 5-7 साल में सरकार करीब 250 अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत कर सकती है।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jul 16, 2024 10:59 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।