Get App

BUDGET EXCLUSIVE: कोरोना के इलाज पर टैक्स छूट का ऐलान संभव

सूत्रों के मुताबिक कोरोना को Specific Disease में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 12, 2021 पर 10:39 AM
BUDGET EXCLUSIVE: कोरोना के इलाज पर टैक्स छूट का ऐलान संभव

कोरोना के इलाज में हुए खर्च पर इनकम टैक्स से राहत मिल सकती है। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बजट में ऐसे टैक्सपेयर्स के लिए छूट का एलान हो सकता है जिनके पास कोई हेल्थ या मेडिकल इंश्योरेंश नहीं है। कोरोना के इलाज के खर्च पर छूट के लिए बजट में 80 DDB के तहत राहत का एलान किया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक कोरोना को Specific Disease में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। ये छूट सिर्फ उन्हें  मिलेगी जिनके पास कोई हेल्थ पॉलिसी नहीं है। कोरोना टैक्स छूट मौजूदा वित्तवर्ष से ही संभव है। इलाज पर अधिकतम 1 लाख खर्च पर डिडक्शन मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक इस छूट का फायदा Self और Dependent दोनों के लिए हो सकता है। अभी ये कैंसर समेत दो दर्जन से ज्यादा Disease पर लागू होता।

कोरोना की स्थिति पर नजर डालें देश में कोरोना टीकाकरण 16 तारीख से शुरू हो रहा है। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में इसकी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।

इस बीच देश और दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 16,311 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,04,66,595 हो गई है। इसके साथ ही 161 नई मौतों के बाद अब तक 1,51,160 लोग इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं।

वहीं देश में अब एक्टिव केस की कुल संख्या 2,22,526 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,00,92,909 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल यानी 10 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,17,55,831 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,59,209 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें