Budget 2024: मोदी सरकार का अंतरिम बजट फरवरी में पेश हो चुका है। उस समय की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे पेश किया था। अब तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री फुल बजट पेश करेंगी। फुल बजट 23 जुलाई को पेश करने के लिए सरकार का बिगुल बज गया है। अबकी बार के बजट में फिसिकल डेफिसिट के बारे में की जाने वाली घोषणा पर बाजार नजरें होंगी। इसके साथ ही कैपिटल गेन टैक्स पर भी लोगों का फोकस रहेगा। अबकी बार के बजट और बाजार पर खास चर्चा के दौरान Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा ने कहा कि बजट में एनर्जी सेक्टर पर खास फोकस संभव है।
पिछले बजट में 11 लाख करोड़ निवेश करने के ऐलान से बाजार में तेजी
गुरमीत चड्ढा ने सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से बजट के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि मार्केट को अबकी बार के बजट से बहुत सी सकारात्मक उम्मीदें हैं। बाजार में ये जो रैली दिख रही है वह सरकार के इनवेस्टमेंट बूस्ट की वजह से नजर आ रही है। सरकार ने पिछले बजट में 11 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया था। इसकी वजह से इंफ्रा, ईपीसी से बाजार को जोरदार सपोर्ट मिला है।
निवेश कम करने से बाजार में आयेगी निराशा
गुरुमीत ने आगे कहा कि पिछले दस सालों के बाद ये पहला मौका है जब सरकार के पास अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं है। लेकिन सरकार को आरबीआई का डिविडेंड भी आया है। इसके अलावा टैक्स कलेक्शन में जोरदार इजाफा हुआ है। इसका सरकार को लाभ मिलेगा। इससे सरकार को निवेश की तरफ ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार कृषि पर फोकस करते हुए ग्रोथ मोमेंटम को रिटेन करती है तो बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। लेकिन किन्हीं कारणों से यदि सरकार ने निवेश को कम किया तो बाजार में निराशा आयेगी और इसकी तेजी पर लगाम लग सकता है।
बजट में इन सेक्टर्स पर फोकस संभव
गुरमीत चड्ढा ने आगे कहा कि बजट में एनर्जी सेक्टर पर खास फोकस संभव है। पीक पावर डिमांड के मद्देनजर इसमें खास फोकस देखने को मिल सकता है। लिहाजा निवेशकों को पावर शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है। अबकी बार के बजट में FMCG सेक्टर पर भी फोकस रह सकता है। इसके अलावा ऑटो एंसिलियरीज सेक्टर पर भी फोकस संभव है।
बजट के लिहाज से ये पिक्स पसंद
गुरमीत ने कहा कि बजट के लिहाज से उनके पसंदीदा पिक्स में POWER GRID, NTPC, GAIL और HBL POWER के शेयर शामिल हैं। इन शेयरों में बजट के बाद तेजी देखने को मिल सकती है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)