Credit Cards

Budget expectations : बजट में इनकम टैक्स में राहत दे सरकार, F&0 के बढ़ते वॉल्यूम से डरने की जरूरत नहीं : रामदेव अग्रवाल

Union boudgt 2024 : रामदेव अग्रवाल का कहना है कि इनकम टैक्स लिमिट में बदलाव होने चाहिए। खपत बढ़ाने के लिए टैक्स से राहत मिलनी चाहिए। 12 लाख तक टैक्स माफ होना चाहिए। इसके लिए मोदी सरकार को ठोस कदम उठाना होगा

अपडेटेड Jul 16, 2024 पर 10:34 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2024 : रामदेव ने कहा कि T+1 सेटलमेंट काफी शानदार है । इसको लेकर क्लायंट की तरफ से कोई शिकायत नहीं है। F&O के लिए गाइडेंस जरूरी है

Budget 2024 : मोदी 3.0 के पहले बजट से MOFSL के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल को बड़ी उम्मीदें हैं। CNBC- आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुल सिंघल से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा खपत बढ़ाने के लिए सरकार के इनकम टैक्स में राहत देनी चाहिए। इस एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने ये भी कहा किF&0 के बढ़ते वॉल्यूम से चिंता नहीं करनी चाहिए ये भारते में आने वाली रिटेल क्रांति है।

रामदेव अग्रवाल की बजट उम्मीदें

रामदेव अग्रवाल का कहना है कि इनकम टैक्स लिमिट में बदलाव होने चाहिए। खपत बढ़ाने के लिए टैक्स से राहत मिलनी चाहिए। 12 लाख तक टैक्स माफ होना चाहिए। इसके लिए मोदी सरकार को ठोस कदम उठाना होगा। सरकार का कॉरपोरेट अर्निंग बढ़ाने पर जोर होना चाहिए। सरकारी कंपनियों में 75 फीसदी पब्लिक होलडिंग को कम करके 51 फीसदी पर लाना चाहिए।


 मिनिमम शेयरहोल्डिंग के नियमों में हो बदलाव

रामदेव अग्रवाल मिनिमम शेयरहोल्डिंग के नियमों में भी बदलाव चाहते हैं। उनका मानना है कि बाजार इस वक्त जमकर फ्लो है आ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि इस पैसे का सही जगह निवेश किया जाए। बहुत ज्यादा निवेश से बाजार के क्रैश होने का खतरा है। उनका मानना है कि अच्छी कंपनियों में फ्लोट बढ़ाना जरूरी है और इसकी शुरूआत सरकार PSU कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचकर करे। PSU कंपनियों का वैल्यूएशन 75-80 लाख करोड़ रुपए हैं। सरकार को PSU कंपनियों में हिस्सा बेचकर शुरुआत करनी चाहिए। सरकार को कम से कम 5 लाख करोड़ का हिस्सा बेचना चाहिए। इससे बिना विनिवेश किए सरकार का वित्तीय घाटा 4.5 फीसदी पर आ जाएगा। मिनिमम शेयरहोल्डिंग 75 फीसदी से घटाकर 65 फीसदी कर देनी चाहिए।

6-12 लाख करोड़ का सालाना फ्रैश फ्लो

बाजार पर बात करते हुए रामदेव अग्रवाल ने कहा कि बाजार में 6-12 लाख करोड़ का सालाना फ्रैश फ्लो देखने को मिल रहा है। SIP में 25 हजार करोड़ का सालाना फ्रैश फ्लो देखने को मिला है। Mutual Funds में 40 हजार करोड़ का सालाना फ्रैश फ्लो देखने को मिला है। इसमें हर महीने करीबन 2.5 फीसदी की बढ़त हो रही है। अगले 3-4 सालो में देश में 30 करोड़ एक्टिव डीमैट अकाउंट संभव हैं। छोटे टिकट साइज पर सेबी का खासा ध्यान है। बाजार पर पूरा कंट्रोल है। सरकार को सप्लाई पर ध्यान देना होगा। ड़िमांड से ज्यादा जोर सप्लाई पर देना होगा।

बजट ने जुड़ी उम्मीदों पर बात करते हुए रामदेव ने आगे कहा कि इस बार मैनडेट पर खासा ध्यान रहेगा। पहले 100 दिनो में बड़े काम संभव हैं। बजट से फंडामेंटल बदलाव की सम्भावना है। पर्सनल टैक्स में फेर बदल होना चाहिए। इनकम टैक्स लिमिट में बदलाव होने चाहिए। मार्केट को कोविड के बाद बूस्ट मिला है। देश में शेयर मार्केट का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हमारे बाजार ने 5 ट्रिलियन डॉलर मार्किट कैप के आंकडे़ को पार कर लिया है। पर्सनल टैक्स की बढ़त में कैपिटल गेन की भागीदीरी है।

बजट में कैपिटल गेंस टैक्स पर रहेगी नजर, TCS के लिए खराब दौर खत्म होने के संकेत : दिनशॉ ईरानी

क्या F&O में बहुत ज्यादा सट्टेबाजी चल रही है?

इसके जवाब में रामदेव ने कहा कि T+1 सेटलमेंट काफी शानदार है । इसको लेकर क्लायंट की तरफ से कोई शिकायत नहीं है। F&O के लिए गाइडेंस जरूरी है। ट्रेडिंग से डर लगता है। अगले 5-10 साल तक बाजार का एक्शन ऐसा ही चलेगा। कस्टमर का शानदार रिटर्न बन रहा है। टियर 1 और टियर 2 में लोगो के पास शानदार सॉफ्ट-स्किल है।

क्या सभी असेट क्लॉस में लॉन्ग टर्म की परिभाषा में बदलाव होना चाहिए?

इसके जवाब में रामदेव ने कहा कि इक्विटी मार्केट सबसे अलग है। बाजार में सेकेंडरी बॉयर को लिक्विडिटी मिलनी चाहिए। इक्विटी मार्केट के जरिए लाखो लोगो को रोजगार मिलता है। इक्विटी मार्केट में FII की भी बडी भागीदारी। टैक्स कलेक्शन अथॉरिटी को लालची नहीं होना चाहिए।

क्या बाजार में संभव है बडा करैक्शन ?

इस पर रामदेव ने कहा कि बाजार पर इकोनॉमिक फैक्टर्स का असर दिख सकता है। बाजार नया इतिहास लिख रहा है। लेकिन आम लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाना होगा। मिनिमम वेज बढ़ाने पर जोर देना होगा और महांगाई पर लगाम कसनी होगी।

बाजार पर बात करते हुए रामदेव ने आगे कहा कि प्राइवेट बैंकों में FII का भारी निवेश है। इनकी कॉस्ट ऑफ लाइबलिटी में बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते प्राइवेट बैंकों में बिकवाली आई है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।