क्रिप्टो सेक्टर की दिग्गज कंपनी कॉइनबेस (Coinbase) ने कॉइनडीसीएक्स (CoinDCX) में $245 करोड़ के वैल्यूएशन पर नए निवेश का ऐलान किया है। यह भारत और मिडिल ईस्ट में इसकी मौजूदगी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ये दो ऐसे बाजार हैं, जिनके बारे में अमेरिकी क्रिप्टो कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में ये क्रिप्टो की दुनिया को अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह निवेश कॉइनबेस में कॉइनबेस वेंचर्स के पहले के फंडिंग पर आधारित है और यह ऐसे समय में आया है जब यहां डिजिटल एसेट्स को तेजी से अपनाया जा रहा है। हालांकि अभी कॉइनडीसीएक्स में निवेश को नियामकीय मंजूरी इत्यादि की जरूरत है।
Coinbase ने क्यों लिया निवेश का फैसला?
कॉइनबेस का कहना है कि 140 करोड़ से अधिक लोग, मोबाइल इंटरनेट का तेजी से विस्तार, और 10 करोड़ से अधिक क्रिप्टो यूजर्स के साथ यहां ग्रोथ के तगड़े मौके बन रहे हैं। कॉइनबेस ने कॉइनडीसीएक्स में यह निवेश ऐसे समय में किया है, जब यह स्वयं भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज सेटअप करने की तैयारी कर रही है। मई 2025 में कॉइनडीसीएक्स ने ऐलान किया था कि यह मिडिल ईस्ट और उत्तरी अफ्रीका में विस्तार कर रही है। क्रिप्टो कंपनी ने इसकी शुरुआत बहरीन में बिटओएसिस (BitOasis) की लॉन्चिंग से हुई। कॉइनबेस का कहना है कि यह भारत और आप-पास के इलाकों में स्थानीय कंपनियों के साथ मौकों की तलाश जारी रखेगा क्योंकि ऑनचेन इकॉनमी यानी क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया के भविष्य को आकार देने में काफी अहम है।
कॉइनबेस का कहना है कि कॉइनडीसीएक्स क्रिप्टो मार्केट में ग्रोथ के मौकों को भुनाने की मजबूत स्थिति में है। जुलाई 2025 तक कॉइनडीसीएक्स ने ₹1179 करोड़ (करीब $14.1 लाख करोड़) के एनुअलाइज्ड ग्रुप रेवेन्यू, ₹13.7 लाख करोड़ (करीब $16.5 करोड़) के ट्रांजैक्शन वॉल्यूम और ₹10 हजार करोड़ (करीब $120 करोड़) के एसेट्स अंडर कस्टडी की जानकारी दी थी। कॉइनडीसीएक्स का दावा है कि इसके 2.04 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं जो लगातार बढ़ रहे हैं। कॉइनबेस का कहना है कि कॉइनडीसीएक्स और अन्य पार्टनर्स के साथ काम को लेकर वह काफी उत्साहित हैं और यह क्रिप्टो को अधिक एक्सेसिबल, यूजफुल और करोड़ों लोगों के लिए विश्वसनीय बनाने पर काम कर रहे हैं।
इससे पहले कॉइनडीसीएक्स का बड़ा फंडिंग राउंड अप्रैल 2022 में $13.5 करोड़ की सीरीज डी थी। इसमें पंटेरा कैपिटल और स्टेडव्यू कैपिटल मैनेजमेंट ने हिस्सा लिया। इस राउंड में कंपनी की वैल्यू $215 करोड़ आंकी गई। कॉइनडीसीएक्स के को-फाउंडर सुमित गुप्ता का कहना है कि नई पूंजी से उन्हें अपने विजन को बढ़ाने में मदद मिलेगी और भारत और यूएई में अपने बिजनेस को मजबूत करने में मदद मिलेगी।