वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में स्टूडेंट्स को राहत के लिए खास ऐलान किया है। इसके तहत सरकार हर साल 1 लाख स्टूडेंट्स को 10 लाख के लोन के लिए ई-वाउचर मुहैया कराएगी और लोन की राशि पर 3 पर्सेंट इंटरेस्ट सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा, केंद्र ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर 20 लाख युवाओं को स्किल्ड बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसके अलावा, सरकार वर्कफोर्स में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाएगी। इसके लिए महिलाओं वर्कर्स के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे।
वित्त मंत्री ने बजट की 9 प्राथमिकताएं बताई हैं। बजट 2024-25 की 9 अहम प्राथमिकताओं में कृषि की उत्पादकता बढ़ाना, रोजगार और कौशल विकास, समावेशी मानव संसाधन विकास, मैन्युफैक्चरिंग, ऊर्जा की सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म शामिल हैं।
केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है। पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को केंद्र सरकार एक महीने की सैलरी देगी। यह रकम 15 हजार रुपये तक होगी और तीन किस्तों में दी जाएगी। इसके लिए EPFO में रजिस्ट्रेशन ज़रूरी होगी।
उन्होंने अपने बजट भाषण में छात्रों की इंटर्नशिप को लेकर भी बड़ी घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'सरकार अगले पांच वर्षों में एक करोड़ छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी। ये इंटर्नशिप टॉप 100 कंपनियों में दी जाएगी। प्रत्येक छात्र को 5,000 रुपये प्रति माह का इंटर्नशिप भत्ता मिलेगा, साथ ही 6,000 रुपये की एकमुश्त सहायता भी मिलेगी।'
ITI संस्थानों को अपग्रेड किया जाएगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में आईटीआई के बड़े स्तर पर अपग्रेडेशन का ऐलान किया है, ताकि ये कौशल विकास योजना के तहत रोजगार बढ़ाने में मददगार हों। सीतारमण ने बजट में 1000 आईटीआई को अपग्रेड करने का ऐलान किया है। इसमें सबसे ज्यादा 71 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश में हैं, इससे राज्य को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। आईटीआई को अपग्रेड करने के साथ ही मॉडल स्किलिंग लोन स्कीम की भी घोषणा की गई है। इसमें 7.5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा।