Credit Cards

यूएस इलेक्शन के बाद ही साफ होगी आईटी कंपनियों की दिशा, डिफेंस शेयरों पर लंबे नजरिए से लगाएं दांव

दीपक को लगता है कि यूएस इलेक्शन के बाद ही आईटी कंपनियों की दिशा साफ होगी। क्योंकि यूएस में भी काफी बड़ी कंपनियों के चुनावों को देखते हुए अपने प्रोजेक्ट्स को होल्ड करके रखा है। कैपिटल गुड्स कंपनियों के वैल्यूएशन इस समय थोड़े महंगे लग रहे हैं। पॉलीकैब और हैवेल्स पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि इन शेयरों के वैल्यूएशन काफी ज्यादा दिख रहे हैं

अपडेटेड Jul 20, 2024 पर 12:45 PM
Story continues below Advertisement
ऑयल मार्केटिक कंपनियों पर बात करते हुए दीपक ने कहा कि ओएमसी को फ्री मार्केट के हिसाब से नहीं देख सकते। इन पर सरकार का दबाव रहता है

बाजार में कल शुक्रवार तगड़ी मुनाफावसूली दिखी । ऐसे में गिरावट में क्या खरीदारी करनी चाहिए या बजट का इंतजार करना चाहिए। इन सवालों पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े Capitalmind के फाउंडर & CEO दीपक शेनॉय। दीपक ने कहा कि बाजार में कल आई गिरावट एक नैचुरल करेक्शन का हिस्सा है। जिस तरह से हल के दिनों में तेजी आई थी उसे देखते हुए ये गिरावट स्वाभाविक है।

यूएस इलेक्शन के बाद ही साफ होगी आईटी कंपनियों की दिशा

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए दीपक ने कहा कि आईटी के नतीजे सामान्य रहे हैं। लेकिन आईटी शेयरों के भाव ज्यादा बढ़े हैं। कंपनियों की कमेंट्री थोड़ी पॉजिटिव रही है। लेकिन इससे आईटी सेक्टर में अभी कोई बड़ा असर देखने को नहीं मिलेगा। दीपक को लगता है कि यूएस इलेक्शन के बाद ही आईटी कंपनियों की दिशा साफ होगी। क्योंकि यूएस में भी काफी बड़ी कंपनियों के चुनावों को देखते हुए अपने प्रोजेक्ट्स को होल्ड करके रखा है। यूएस इलेक्शन के बाद ही नए प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलेगी।


कैपिटल गुड्स कंपनियों के वैल्यूएशन महंगे

दीपक की राय है कि कैपिटल गुड्स कंपनियों के वैल्यूएशन इस समय थोड़े महंगे लग रहे हैं। पॉलीकैब और हैवेल्स पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि इन शेयरों के वैल्यूएशन काफी ज्यादा दिख रहे हैं। ऐसे अगर कोई भी निगेटिव न्यूज आती है तो फिर इनमें तेज गिरावट आ सकती है। ऐसे में अगर इनमें किसी की बड़ी पोजीशन है तो कुछ मुनाफावसूली कर लें। अभी नई पोजीशन न लें।

Budget picks : अगर एक्साइज ड्यूटी के साथ नहीं होती है कोई छेड़छाड़ तो ITC मचाएगा धमाल, TCS भी नई तेजी के लिए तैयार

लॉन्ग टर्म के नजरिए से डिफेंस शेयर काफी अच्छे

डिफेंस शेयरों पर बात करते हुए दीपक ने कहा कि अगर बजट में डिफेंस पर आत्मनिर्भरता पर फोकस बना रहता है तो फिर डिफेंस शेयरों में तेजी जारी रहेगी। लॉन्ग टर्म के नजरिए से डिफेंस शेयर काफी अच्छे हैं। लेकिन अभी इनके वैल्यूशन महंगे दिख रहे हैं।

ओएमसी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत

ऑयल मार्केटिक कंपनियों पर बात करते हुए दीपक ने कहा कि ओएमसी को फ्री मार्केट के हिसाब से नहीं देख सकते। इन पर सरकार का दबाव रहता है। लेकिन इनके फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं। इन स्टॉक्स में डिवीडेंट शायद अच्छा आ जाए इस नजरिए से ही बने रहें। किसी बड़े गेन की उम्मीद न करें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।