Budget picks : अगर एक्साइज ड्यूटी के साथ नहीं होती है कोई छेड़छाड़ तो ITC मचाएगा धमाल, TCS भी नई तेजी के लिए तैयार

BUDGET 2024 : मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि रुरल मार्केट पर फोकस करने वाले एफएमसीजी स्टॉक जैसे डाबर, मैरिको और एचयूएल पर नजर बनाए रखनी चाहिए। ग्रामीण इकोनॉमी में मजबूती के संकेत दिख रहे हैं। इसका फायदा रुरल मार्केट पर फोकस करने वाली एफएमसीजी कंपनियों को मिलेगा। लार्ज कैप आईटी में अब उनकी पहली पसंद TCS है

अपडेटेड Jul 20, 2024 पर 11:42 AM
Story continues below Advertisement
सुदीप ने कहा रुरल मार्केट पर फोकस करने वाले एफएमसीजी स्टॉक जैसे डाबर, मैरिको और एचयूएल पर नजर बनाए रखनी चाहिए। ग्रामीण इकोनॉमी में मजबूती के संकेत दिख रहे हैं

BUDGET 2024 : बजट से पहले की कमाई की स्ट्रैटेजी पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ साथ जुड़े मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय। सुदीप ने कहा कि बजट से पहले शुक्रवार को बाजार कुछ हल्का हुआ है। ये कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। ये बाजार का ही एक हिस्सा है। किसी बड़े इवेंट के पहले बाजार में ऐसा होना स्वाभाविक है। खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार में करेक्शन आया है। बाजार बजट से पहले पोजीशन हल्का कर रहा है। अब बाजार को बजट का ही इंतजार है। अब मार्केट का मोमेंटम बजट के बाद ही साफ होगा और पता चलेगा की बाजार किस ओर जा रहा है।

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि लार्ज कैप आईटी में अब उनकी पहली पसंद TCS होगी। इंफोसिस के नतीजे बहुत अच्छे रहे हैं। पहले से ही इसके नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद थी। लेकिन लॉन्ग से मीडियम टर्म के लिए निवेशकों को टीसीएस में ही निवेश की सलाह होगी।

सुदीप ने आगे कहा कि देश में इंफ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और कंजम्प्शन से जुड़ी गतिविधियों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। हाउसिंग फॉर ऑल पर भी खूब काम हो रहा है। किफायती घरों पर सरकार का फोकस है। इन सभी सेक्टरों में पॉलीकैब और हैवेल्स जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में पॉलीकैब और हैवेल्स पर पॉजिटिव नजरिया है।


BIG BUDGET BETS: बाजार के बदले हुए समीकरण के बीच बजट से पहले दिग्गजों ने इन स्टॉक्स में कराई खरीदारी

सुदीप की राय है कि अगर आप एफएमसीजी सेक्टर में रिस्क लेना चाहते हैं तो आईटीसी का शेयर काफी अच्छा लग रहा है। क्योंकि बजट में एक्साइज ड्यूटी के साथ कोई बड़ी छेड़-छाड़ नहीं होती है तो आईटीसी में जोरदार तेजी आएगी। इसके अलावा रुरल मार्केट पर फोकस करने वाले एफएमसीजी स्टॉक जैसे डाबर, मैरिको और एचयूएल पर नजर बनाए रखनी चाहिए। ग्रामीण इकोनॉमी में मजबूती के संकेत दिख रहे हैं। इसका फायदा रुरल मार्केट पर फोकस करने वाली एफएमसीजी कंपनियों को मिलेगा। लेकिन तुलनात्मक रूप से आईटीसी सबसे बेहतर दिख रहा है। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन और इंफ्रा से जुड़े L&T और ULTRATECH भी लंबी अवधि के नजरिए से सुदीप को पसंद हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 20, 2024 10:53 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।