Waaree Energies Q2 Results: सोलर इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Ltd) ने सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। जून-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹843 करोड़ रहा। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹362 करोड़ था। इसमें 133% का जोरदार उछाल आया है।
रेवेन्यू और EBITDA का ग्रोथ
वारी एनर्जीज की रेवेन्यू सालाना आधार पर 69.7% बढ़कर ₹6,066 करोड़ हो गई। ऑपरेटिंग इनकम यानी EBITDA भी पिछले साल की तुलना में दोगुना से ज्यादा बढ़कर ₹1,406 करोड़ रही। EBITDA मार्जिन 14.7% से बढ़कर 23.2% हो गया।
वारी एनर्जी ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह लिस्टिंग के बाद बाद कंपनी की ओर से दिया जाने वाला पहला डिविडेंड है। कंपनी शेयरधारकों को ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹2 का अंतरिम डिविडेंड देगी।
CEO का बयान और विस्तार योजनाएं
Waaree Energies के CEO अमित पैठंकर ने कहा, 'यह कंपनी की अब तक की सबसे मजबूत तिमाही है। EBITDA मार्जिन में 800 बेसिस प्वाइंट से अधिक का विस्तार हुआ है और ऑर्डर बुक मजबूत बनी हुई है।'
उन्होंने बताया कि भारत में मॉड्यूल क्षमता Q2 में लगभग 3 GW बढ़कर 16.1 GW हो गई, जबकि अमेरिका में Meyer Berger एसेट्स के अधिग्रहण के बाद क्षमता 2.6 GW हो गई है। अमेरिकी बाजार की मांग मजबूत बनी हुई है और रैम्प-अप योजना के अनुसार काम चल रहा है।
वारी एनर्जीज BESS, इन्वर्टर और ग्रीन हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र में लगभग ₹8,175 करोड़ का निवेश कर रही है और ट्रांसफॉर्मर व स्मार्ट मीटर में रणनीतिक अधिग्रहण भी कर रही है, ताकि एक इंटीग्रेटेड एनर्जी सॉल्यूशन प्लेटफॉर्म तैयार किया जा सके।
Waaree Energies के शेयरों का हाल
वारी एनर्जीज के शेयर गुरुवार को 3.17% की बढ़त के साथ 3,630.00 रुपये पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 62.81% का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में इससे निवेशकों को 55.20% का रिटर्न मिला है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक में 26.83% की तेजी आई है। इसका मार्केट कैप 1.04 लाख करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।