IndusInd Bank की ₹255 करोड़ की अकाउंटिंग गड़बड़ी पर आई सफाई, कहा- ‘पुराना मामला है’

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को साफ किया कि हाल ही में मीडिया में सामने आई 255 करोड़ रुपये की अकाउंटिंग गड़बड़ी किसी नई जांच का हिस्सा नहीं है। बैंक ने कहा कि यह मामला पहले ही एक स्वतंत्र बाहरी एजेंसी की जांच रिपोर्ट में सामने आ चुका है, जिसे अप्रैल 2025 में बैंक को सौंपा गया था

अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement
IndusInd Bank ने कहा कि उसने इस मामले से जुड़ी सभी आवश्यक सूचनाएं पहले ही सार्वजनिक कर दी हैं

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को साफ किया कि हाल ही में मीडिया में सामने आई 255 करोड़ रुपये की अकाउंटिंग गड़बड़ी किसी नई जांच का हिस्सा नहीं है। बैंक ने कहा कि यह मामला पहले ही एक स्वतंत्र बाहरी एजेंसी की जांच रिपोर्ट में सामने आ चुका है, जिसे अप्रैल 2025 में बैंक को सौंपा गया था।

बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, “हम साफ करना चाहते हैं कि मीडिया रिपोर्टों में जिस 255 करोड़ रुपये की अकाउंटिंग अनियमितता का जिक्र किया जा रहा है,वह किसी नई जांच का हिस्सा नहीं है। यह गड़बड़ी उन निष्कर्षों का हिस्सा है जो अप्रैल 2025 में एक बाहरी स्वतंत्र एजेंसी की ओर से बैंक को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में बताए गए थे।”

बैंक ने आगे कहा कि उसने इस मामले से जुड़ी सभी आवश्यक सूचनाएं पहले ही सार्वजनिक कर दी हैं और इस गड़बड़ी के वित्तीय असर को वित्त वर्ष 2024-25 के ऑडिटेड वित्तीय नतीजों में उचित रूप से दर्शाया गया था, जिन्हें 21 मई 2025 को घोषित किया गया था।


क्या है मामला?

मनीकंट्रोल ने 16 अक्टूबर को एक रिपोर्ट में बताया किया था कि बैंक के रिकॉर्ड में करीब 250 करोड़ रुपये की एक एंट्री “ध्यान देने योग्य” बताई गई है। सूत्रों के मुताबिक, यह एंट्री 2016 की हो सकती है,जो बैंक की ट्रेजरी डेरिवेटिव्स डेस्क के शुरू होने के एक साल बाद की हैं। हालांकि, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की शुरुआती जांच में अभी तक किसी भी धनराशि के गबन या फर्जी कंपनी को ट्रांसफर होने के सबूत नहीं मिले हैं।

अब तक की जांच की स्थिति

सूत्रों के मुताबिक, EOW ने अब तक इस मामले में 6 से 7 लोगों से पूछताछ की है। जिन लोगों से पूछताछ की गई हैं, उनमें बैंक के पूर्व सीईओ सुमंत कथपालिया,पूर्व सीएफओ गोविंद जैन, और पूर्व डिप्टी सीईओ अरुण खुराना शामिल हैं। जांच फिलहाल अकाउंटिंग गड़बड़ियों और प्रोसेस से जुड़ी लापरवाहियों पर केंद्रित है। इसके अलावा, बैंक के मौजूदा ग्लोबल मार्केट्स एंड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस ग्रुप के हेड सिद्धार्थ बनर्जी से भी आने वाले दिनों में पूछताछ की जा सकती है।

जांच आधे रास्ते पर

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जांच लगभग आधे चरण में है, और अक्टूबर के अंत तक इस मामले की गंभीरता और संभावित आपराधिक पहलुओं को लेकर स्पष्ट तस्वीर सामने आ सकती है।

यह भी पढ़ें- Share Markets: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन दिवाली, इन 5 कारणों से सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।