Credit Cards

Dhanteras 2025: जियोफाइनेंस दे रहा है 2% फ्री डिजिटल गोल्ड, ₹10 लाख तक के इनाम जीतने का मौका

Dhanteras 2025: धनतेरस और दिवाली 2025 के मौके पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Finance) ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास डिजिटल गोल्ड ऑफर लॉन्च किया है। यह ऑफर 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक मान्य रहेगा और इसमें ग्राहकों को फ्री डिजिटल गोल्ड और आकर्षक इनाम जीतने का मौका मिलेगा

अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
Dhanteras 2025: धनतेरस को सोना-चांदी खरीदने के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है

JioFinance Dhanteras-Diwali Offer: धनतेरस और दिवाली 2025 के मौके पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Finance) ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास डिजिटल गोल्ड ऑफर लॉन्च किया है। यह ऑफर 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक मान्य रहेगा और इसमें ग्राहकों को फ्री डिजिटल गोल्ड और आकर्षक इनाम जीतने का मौका मिलेगा।

क्या है जियोफाइनेंस का ऑफर?

जियोफाइनेंस की इस स्पेशल स्कीम के तहत ग्राहक 2,000 रुपये या उससे अधिक मूल्य का डिजिटल गोल्ड खरीदने पर 2% अतिरिक्त गोल्ड फ्री पा सकते हैं। यह बोनस गोल्ड खरीदारी के 72 घंटे के भीतर ग्राहक के डिजिटल गोल्ड वॉलेट में अपने आप क्रेडिट हो जाएगा।

वहीं जो ग्राहक 20,000 रुपये या उससे अधिक का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं, वे अपने आप 10 लाख रुपये के इनाम पूल में शामिल हो जाएंगे। इस ड्रॉ में जीतने वाले ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी, गोल्ड कॉइन, मिक्सर ग्राइंडर और गिफ्ट वाउचर जैसे तोहफे मिल सकते हैं। विजेताओं की घोषणा 27 अक्टूबर 2025 को ईमेल और SMS के जरिए की जाएगी।


क्यों खास है धनतेरस पर गोल्ड खरीदना?

धनतेरस को पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली के त्योहार का शुरुआत माना जाता है। कई लोग इसे सोना-चांदी खरीदने के लिए सबसे शुभ दिन मानते हैं। परंपरा के अनुसार, इस दिन सोना या कीमती धातु खरीदने से समृद्धि, सौभाग्य और आर्थिक स्थिरता का आशीर्वाद मिलता है।

जहां पहले लोग दुकानों में लंबी कतारों में लगकर सोना खरीदते थे, वहीं अब डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म इस परंपरा को सुविधाजनक और आधुनिक बना रहे हैं। डिजिटल माध्यम से ग्राहक कहीं से भी, किसी भी समय सोना खरीद, स्टोर या रिडीम कर सकते हैं।

डिजिटल गोल्ड की सुविधा

जियोफाइनेंस के इस प्लेटफॉर्म पर ग्राहक सिर्फ 10 रुपये से भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। यह गोल्ड पूरी तरह सिक्योर वॉल्ट्स में मौजूद रहता है और ग्राहक चाहे तो बाद में इसे फिजिकल गोल्ड के तौर पर रिडीम भी कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए किसी ज्वेलरी स्टोर में जाने की जरूरत नहीं होती। सब कुछ JioFinance या MyJio ऐप से किया जा सकता है।

जियोफाइनेंस का विस्तार होता पोर्टफोलियो

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज धीरे-धीरे भारत के डिजिटल फाइनेंस सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। कंपनी अब न सिर्फ डिजिटल गोल्ड बल्कि क्रेडिट, इंश्योरेंस, डिजिटल पेमेंट्स, वेल्थ मैनेजमेंट और इन्वेस्टमेंट सर्विसेज जैसी सुविधाएं भी मुहैया करा रही है। जियोफाइनेंस ने हाल ही में BlackRock और Allianz जैसी ग्लोबल फाइनेंशियल कंपनियों के साथ साझेदारी की है ताकि ग्राहकों को और बेहतर निवेश विकल्प दिए जा सकें।

यह भी पढ़ें- Diwali Stocks: इस दिवाली इन 12 शेयरों पर बरसेगी लक्ष्मी, एक्सिस डायरेक्ट ने 56% तक मुनाफे के लिए लगाया दांव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।