Gold Rate Today In India: बजट के अगले दिन आज सोने के भाव में भारी गिरावट नजर आ रही है। अगर कल के भाव से तुलना करें तो 10 ग्राम गोल्ड का भाव 2300 रुपये तक कम हुआ है। सावन के तीसरे दिन बुधवार को दिल्ली, मुंबई, बिहार, यूपी जैसे राज्यों में सोने का भाव 71000 रुपये के आसपास आ गया है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 71,000 रुपये पर है। मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 70,850 रुपये प्रति 10 ग्राम और चेन्नई में 71,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी की बात करें तो इसका भाव 87,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। इसमें भी 4000 रुपये तक का करेक्शन आया है। आइए जानते हैं देश के 12 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत कितनी है...
23 जुलाई 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 65,090 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
वर्तमान में मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 64,940 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 70,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
अहमदाबाद में आज का सोने का भाव
अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 64,990 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 70,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
देश के अन्य प्रमुख शहरों में सोने की कीमत
बुलियन मार्केट में सोमवार को इस भाव बंद हुआ गोल्ड
ज्वैलर्स की तरफ से लिवाली बढ़ने तथा विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के कारण राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपये की मजबूती के साथ 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि हालांकि चांदी की कीमत 600 रुपये टूटकर 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।