Sensex-Nifty during FM Speech: आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश हुआ। चूंकि यह चुनावी वर्ष है तो यह अंतरिम बजट था। इस बजट के दौरान जैसे कि अपेक्षा थी, मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा। दिन की शुरुआत में घरेलू इक्विटी मार्केट इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में उतार-चढ़ाव रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जब अपनी बजट स्पीच शुरू की तो उस समय मार्केट इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। इसके बाद जब स्पीच खत्म हुई तो मार्केट धड़ाम से नीचे गिर गए। हालांकि फिर इसने रिकवरी की और अब इसमें उतार-चढ़ाव दिख रहा है।
ऐसे रही Sensex-Nifty की चाल
निर्मला सीतारमण ने जब अपनी बजट स्पीच शुरू की तो उस समय सेंसेक्स 72,151.02 और निफ्टी 21,832.95 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। इसके 15 ही मिनट में यह फिर रेड जोन में आ गया लेकिन फिर जब वित्त मंत्री की स्पीच आगे बढ़ी तो मार्केट में बेहतरीन रिकवरी हुई। इसके बाद तो जब वित्त मंत्री ने अपनी बजट स्पीच खत्म की तो उसके बाद सेंसेक्स 71600 और निफ्टी 21700 के नीचे दिन के निचले स्तर आ गया। इसके बाद मार्केट में फिर उतार-चढ़ाव दिख रहा है। एक दिन पहले सेंसेक्स 71,752.11 और निफ्टी 21725.7 पर बंद हुआ था।
एक और फैक्टर का मार्केट पर पड़ रहा असर
आज मार्केट की चाल पर अंतरिम बजट का असर तो है ही, अमेरिकी फेड के फैसले का भी असर दिख रहा है। अमेरिकी फेड ने अगले महीने मार्च में दरों में कटौती नहीं करने का संकेत दिया है जिसके चलते दुनिया भर के अधिकतर बाजारों में गिरावट का रुझान है। फिच का कहना है कि जून या जुलाई से पहले दरों में कटौती की उम्मीद नहीं है। हालांकि फेड चेयरमैन ने यह जरूर कहा कि दरें बढ़ने का दौर खत्म हुआ और डेटा देखकर कटौती का फैसला लिया जाएगा।