Budget 2022 Announcement: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा भारत में डिजिटल भुगतान प्रणाली को तेजी से अपनाने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने की घोषणा के तुरंत बाद, पेटीएम (Paytm) शेयर की कीमत आसमान छूने लगी। वित्त मंत्री की घोषणा के बाद वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयर के भाव में 5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और इस शेयर का भाव 971.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स के मुताबिक मंदी से जूझ रहे पेटीएम शेयरों के लिए यह घोषणा बहुत मायने रखती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा के बाद कि शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक (scheduled commercial banks) द्वारा 775 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स स्थापित की जायेंगी और भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देंगे, पेटीएम का शेयर 1400 प्रति शेयर स्तर तक जा सकता है।
IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने शेयर बाजार में पोजीशनली निवेश करने वाले निवेशकों को अपने स्टॉक पोर्टफोलियो में पेटीएम शेयर जोड़ने की सलाह दी। अनुज गुप्ता ने कहा, "कोई भी निवेशक चाहें तो मौजूदा बाजार मूल्य पर पेटीएम शेयरों को 900 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए 1050 प्रति इक्विटी शेयर के अल्पकालिक लक्ष्य के लिए खरीद सकते हैं।" उन्होंने निवेशकों को 925 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक इस शेयर को एक्युमुलेट करते रहने की सलाह दी।
पेटीएम शेयरों के संबंध में चार्ट पैटर्न पर राय देते हुए Choice Broking के सुमीत बगड़िया ने कहा "पेटीएम शेयर के क्लोजिंग बेसिस पर तत्काल अल्पावधि में 1100 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर ब्रेकआउट देने की उम्मीद है। इस ब्रेकआउट के बाद यह तेज उछाल दे सकता है और इसलिए वे निवेशक जो सेफ खेलना चाहते हैं वे ब्रेकआउट की प्रतीक्षा कर सकते हैं और इसे 1100 के स्तर से ऊपर खरीद सकते हैं।"
संसद में अपना चौथा केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि भारत सरकार (Governmetnt of India (GoI) भारत में डिजिटल भुगतान अपनाने को बढ़ावा देने और उसमें तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स स्थापित करेंगे।