Credit Cards

Top trading ideas: बजट के पहले बाजार में रिलीफ रैली की उम्मीद, शॉर्ट टर्म में इन 10 शेयरों में होगी जोरदार कमाई

Anand Rathi के जिगर एस पटेल का कहना है कि वर्तमान हफ्ते में 18150 का स्तर पॉजिटिव मोमेंटम के लिए ट्रिगर प्वाइंट का काम करेगा। वहीं, अगर निफ्टी 17775 के नीचे बंद होता है तो फिर ये गिरावट और बढ़ सकती है। फिलहाल इस समय बाजार में एक बजट रिलीफ रैली की संभावना बन रही है

अपडेटेड Jan 17, 2023 पर 1:07 AM
Story continues below Advertisement
Angel One के समीत चव्हाण का भी कहना है कि वे बाजार को लेकर पॉजिटिव रवैया रखते हैं। उनका मानना है कि आगे आने वाले दिनों में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    काफी उतार-चढ़ाव के बाद 13 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में बाजार 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। कम होती महंगाई और आईटी कंपनियों के अच्छे नतीजों से बाजार को सपोर्ट मिला। Nifty50 ने वीकली स्केल पर एक लॉन्ग लेग्ड डोजी जैसा पैटर्न बनाया। ये बुल्स और बीयर में दिशाहीनता का संकेत है। लेकिन पिछले हफ्ते निफ्टी कई बार 17800 का स्तर बचाये रखने में सफल रहा और कारोबारी हफ्ते के अंत में 17,900 के स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। डेली चार्ट पर निफ्टी में पिछले कई कारोबारी हफ्तों से सपोर्ट बेस्ड खरीदारी देखने को मिली है। ये बाजार में आगे भी तेजी आने का संकेत है। निफ्टी ने 17883 के स्तर पर स्थित 100 DEMA (day exponential moving average) पर सपोर्ट लिया है।

    ऊपर की तरफ 18000-18200 का स्तर काफी अहम है। इस पर नजर रखना चाहिए। अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर जाने में सफल रहता है तो फिर इसमें हमें 18500 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, निफ्टी के लिए 17750 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी इसके नीचे जाता है तो फिर ये गिरावट 17600-17500 रुपए की तरफ जा सकती है।

    Anand Rathi के जिगर एस पटेल का कहना है कि वर्तमान हफ्ते में 18150 का स्तर पॉजिटिव मोमेंटम के लिए ट्रिगर प्वाइंट का काम करेगा। वहीं, अगर निफ्टी 17775 के नीचे बंद होता है तो फिर ये गिरावट और बढ़ सकती है। फिलहाल इस समय बाजार में एक बजट रिलीफ रैली की संभावना बन रही है। लेकिन इसकी पुष्टि तभी होगी जब निफ्टी 18150 के स्तर के ऊपर मजबूती दिखाता दिखेगा।


    इसी तरह Angel One के समीत चव्हाण का भी कहना है कि वे बाजार को लेकर पॉजिटिव रवैया रखते हैं। उनका मानना है कि आगे आने वाले दिनों में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। समीत चव्हाण की राय है कि ट्रेडरों को बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए। इसके साथ ही जब तक बाजार वर्तमान कंजेशन जेन में कंसोलीडेट हो रहा है तब तक अपनी पोजीशन हल्की रखें।

    मार्केट एक्सपर्ट्स के सुझाए 10 टॉप पिक्स जिनमें 3-4 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

    HDFC Securities के नागराज शेट्टी की टॉप पिक्स

    BEML: Buy | LTP: Rs 1,527 | बीईएमएल में 1420 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1675 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Rain Industries: Buy | LTP: Rs 183.55 | रेन इंडस्ट्रीज में 171 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 202 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Reliance Securities के जतिन गोहिल की पसंद

    Sun Pharmaceutical Industries: Buy | LTP: Rs 1,031.6 | सन फार्मा में 969 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1185 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    UltraTech Cement: Buy | LTP: Rs 7,249 | अल्ट्राटेक सीमेंट में 6840 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 8270 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    SBI Life Insurance Company: Buy | LTP: Rs 1,313 | एसबीआई लाइफ में 1240 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1440 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Stoxbox के रोहन शाह की पसंद

    Godrej Consumer Products: Buy | LTP: Rs 917.2 | गोदरेज कंज्यूमर में 885 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 980 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Balkrishna Industries: Buy | LTP: Rs 2,233.40 | बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में 2149 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 2400 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 7.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    SBI Life Insurance Company: Buy | LTP: Rs 1,313 | एसबीआई लाइफ में 1255 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1415 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    5paisa के रुचित जैन की शॉर्ट टर्म पिक्स

    Rain Industries: Buy | LTP: Rs 183.55 | रेन इंडस्ट्रीज में 174 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 197 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Rallis India: Buy | LTP: Rs 257.65 | रैलिस इंडिया में 243 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 280 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Anand Rathi के जिगर एस पटेल की टॉप पिक्स

    Oil India: Buy | LTP: Rs 223 | ऑयल इंडिया में 210 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 250 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Samvardhana Motherson International: Buy | LTP: Rs 77 | मदरसन सूमी में 69 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 88 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Trade Spotlight: सीजी पावर, रेन इंडस्ट्रीज और महिंद्रा सीआईई में अब क्या करें

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jan 16, 2023 12:00 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।