Credit Cards

अंतरिम बजट में रेलवे के लिए कुल आवंटन बढ़कर 3 लाख करोड़ होने की उम्मीद- सूत्र

सीएनबीसी-आवाज़ की दीपाली नंदा ने कहा कि अबकी बार अंतरिम बजट में रेलवे पर सरकार का फोकस रहेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुल आवंटन बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद है। रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन और दोहरीकरण पर विशेष जोर होगा। सूत्र बता रहे हैं कि दोनों पर करीब 50,000 करोड़ रुपये का आवंटन आ सकता है

अपडेटेड Jan 25, 2024 पर 12:00 PM
Story continues below Advertisement
रेलवे का वंदे भारत ट्रेन के सफल रोलआउट पर फोकस होगा। रेल विभाग ने अगले 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेन चालू करने का लक्ष्य रखा है

Budget 2024- बजट आने में चंद दिनों का वक्त बचा है। वैसे भी आम चुनावों के पहले ये देश का अंतिम बजट होने वाला है। इसलिए बाजार की निगाहों के साथ-साथ आम जनमानस की निगाहें भी बजट में किये जाने वाले ऐलानों पर लगी रहेंगी। इस बार अंतरिम बजट में रेलवे पर सरकार का खास फोकस रहने की उम्मीद है। CNBC आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक अबकी बार रेलवे के लिए सरकार आवंटन में बढ़ोत्तरी कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि अबकी बार सरकार कुल आवंटन को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये तक कर सकती है। इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेनों के रोलआउट पर सरकार विशेष फोकस कर रही है।

इस खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए हमारे सहयोगी चैनल की संवाददाता दीपाली नंदा ने कहा कि अबकी बार अंतरिम बजट में रेलवे पर सरकार का फोकस रहेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुल आवंटन बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद है। रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन और दोहरीकरण पर विशेष जोर होगा। सूत्र बता रहे हैं कि दोनों पर करीब 50,000 करोड़ रुपये का आवंटन आता हुआ दिखाई दे सकता है।

वीकली एक्सपायरी के दिन गिरते बाजार में इन 4 स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, पोर्टफोलियो में लगेगा मुनाफे का तड़का


दीपाली नंदा ने आगे कहा कि रेलवे का वंदे भारत ट्रेन के सफल रोलआउट पर फोकस होगा। रेल विभाग ने अगले 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेन चालू करने का लक्ष्य रखा है। इसलिए नई हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर का भी ऐलान भी मुमकिन है। यहां तक कि स्टेशन, ट्रैक्स के आसपास सोलर पैनल लगाने को मंजूरी मिलना भी मुमकिन है

दीपाली ने और जानकारी देते हुए कहा कि इस बजट में निजी भागीदारी को बढ़ाकर सोलर पैनल लगाने को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा ट्रेन में Wifi की भी सुविधा उपलब्ध की जा सकती है। अच्छे खाने-पाने में निजी निवेश को बढ़ावा मिलना संभव है। PPP मॉडल के जरिए NFR (नॉन फेयर रेवेन्यू) बढ़ाने की कोशिश की जा सकती है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।