Budget 2024- बजट आने में चंद दिनों का वक्त बचा है। वैसे भी आम चुनावों के पहले ये देश का अंतिम बजट होने वाला है। इसलिए बाजार की निगाहों के साथ-साथ आम जनमानस की निगाहें भी बजट में किये जाने वाले ऐलानों पर लगी रहेंगी। इस बार अंतरिम बजट में रेलवे पर सरकार का खास फोकस रहने की उम्मीद है। CNBC आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक अबकी बार रेलवे के लिए सरकार आवंटन में बढ़ोत्तरी कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि अबकी बार सरकार कुल आवंटन को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये तक कर सकती है। इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेनों के रोलआउट पर सरकार विशेष फोकस कर रही है।
