Get App

Anthropic और गूगल में हो सकती है अरबों डॉलर की डील, दोनों में चल रही बातचीत

OpenAI के एक पूर्व एंप्लॉयी ने 2021 में एंथ्रोपिक की शुरुआत की थी। इस डील के होने पर एंथ्रोपिक गूगल के टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट्स (TPU) का इस्तेमाल कर सकेगी। टीपीयू गूगल के चिप्स हैं, जिन्हें मशीन लर्निंग वर्कलोड्स की रफ्तार बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 11:06 PM
Anthropic और गूगल में हो सकती है अरबों डॉलर की डील, दोनों में चल रही बातचीत
22 अक्टूबर को अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज के ओपन होने पर गूगल के शेयरों में 2.3 फीसदी का उछाल देखने को मिला।

एंथ्रोपिक पीबीसी और अल्फाबेट इंक की गूगल के बीच एक बड़ी डील को लेकर बातचीत चल रही है। इस डील के होने पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की कंप्यूटिंग पावर काफी बढ़ जाएगी। पहले से ही इसकी वैल्यू अरबों डॉलर में है। इस मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। अभी यह डील फाइनल नहीं हुई है। अगर यह डील होती है तो गूगल एंथ्रोपिक को क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विसेज देगी।

डील होने पर एंथ्रोपिक टीपीयू का इस्तेमाल कर सकेगी

इस डील के बारे में जानकारी देने वाले लोगों ने अपने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर ये बातें बताईं। इस डील के होने पर Anthropic Google के टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट्स (TPU) का इस्तेमाल कर सकेगी। टीपीयू गूगल के चिप्स हैं, जिन्हें मशीन लर्निंग वर्कलोड्स की रफ्तार बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। गूगल एंथ्रोपिक की इनवेस्टर रह चुकी है। वह उसे क्लाउड भी देती थी।

गूगल के शेयरों में 22 अक्टूबर को 2 फीसदी से ज्यादा उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें