Union Budget 2023: वित्त मंत्री के आज के ऐलान इन शेयरों को लगा सकते है पंख, ये शेयर हो सकते हैं धड़ाम

Union Budget 2023: कैपेक्स बढ़ने से क्रेडिट ग्रोथ में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिसका सीधा फायदा आईसीआईसी बैंक और SBI को मिलेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के बढ़ते खर्च का फायदा इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़ी लॉर्सन एंड ट्यूब्रो जैसी कंपनियों को होगा

अपडेटेड Feb 02, 2023 पर 8:24 AM
Story continues below Advertisement
Budget 2023: बजट में ग्रीन एनर्जी पर फोकस किया गया है। जानकारों का मानना है कि इससे Borosil Renewables जैसी कंपनी को फायदा होगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    MONEYCONTROL RESEARCH

    Union Budget 2023: यूनियन बजट 2023 में ग्रोथ और फिस्कल कंसोलिडेशन के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश की गई है। इस बजट में करदाताओं की जेब में ज्यादा पैसे छोड़कर खपत को प्रोत्साहन देने की भी कोशिश की गई है। इसके साथ ही ग्रीन एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग, कृषि, MSME,शहरी इंफ्रास्ट्रक्टर और पर्यटन पर खास जोर दिया गया है। आइये देखते हैं इस बजट से किन शेयरों को होगा फायदा और कौन से शेयर नुकसान में रहेंगे।

    फायदे वाले शेयर


    वित्त मंत्री ने बजट 2023-24 में इंफ्रा और विकास योजनाओं पर होने वाले खर्च को बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। जानकारों का कहना है कि कैपेक्स बढ़ने से क्रेडिट ग्रोथ में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिसका सीधा फायदा आईसीआईसी बैंक और SBI को मिलेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के बढ़ते खर्च का फायदा इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़ी लॉर्सन एंड ट्यूब्रो जैसी कंपनियों को होगा। इस बजट में वित्त मंत्री ने रेल विकास के लिए काफी बड़ा आबंटन किया है। इसका फायदा रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनियों जैसे KEC इंटरनेशनल और इरकॉन इंटरनेशनल को मिलेगा। बता दें कि सरकार ने रेलवे से होने वाले खर्च को 35 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया है।

    वित्त मंत्री ने टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी है। जिससे अब व्यक्तिगत करदाताओं के हाथ में खर्च करने के लिए कुछ अतिरिक्त पैसा बचेगा। इससे इकोनॉमी में मांग और खपत बढ़ती दिखेगी। वित्त मंत्री के इस कदम से ग्रामीण बाजार में गहरी पैठ रखने वाली डाबर जैसी कंपनियों को फायदा मिलेगा। बजट 2023-24 में पर्यटन के विकास पर खास फोकस किया गया है। टूरिज्म प्रमोशन के लिए 50 स्थलों को चुना गया है। वित्त मंत्री के इस फैसले से इंडियन होटल जैसे स्टॉक को फायदा होगा।

    ग्रामीण भारत में फोकस करते हुए इस बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है इससे हाउसिंग फाइनेंस और अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस के लिए काम करने वाली कंपनियां जैसे आवास फाइनेंसर्स और होम फर्स्ट फाइनेंस जैसी कंपनियों को फायदा होगा।

    Union Budget 2023: शंकर शर्मा की राय वित्त मंत्री का बजट 'हर तरह से शानदार'

    रूरल इंफ्रास्ट्रक्टर और हाउसिंग पर फोकस के चलते छत पर लगने वाले स्टील और सीमेंट सीट जैसे प्रोडक्ट की मांग बढ़ेगी। जिसका फायदा Visaka के बिल्डिंग सोल्यूशन बिजनेस और HIL (Hyderabad Industries) को मिलेगा। सरकार ने इस बजट में घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए बैटरी उत्पादन से जुड़ी मशीनरी और लीथियम ऑयन सेल बैटरीज में उपयोग होने वाले कल पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है। जिसका फायदा Amara Raja Batteries को होगा।

    भारत में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए टीवी पैनल के ओपन सेल्स पर लगने वाली ड्यूटी को घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है। इससे Dixon जैसी टेक कंपनियों को फायदा होगा।

    वित्त मंत्री ने लैब में बनाए जाने वाले हीरे के घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए इससे संबंधित कच्चे माल के आयात पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को 5 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया है। इससे Goldiam International को फायदा होगा। fluorspar पर लगाए जाने कस्टम ड्यूटी में कटौती से SRF, Navin Fluorine, Gujarat fluorochemicals जैसी केमिकल कंपनियों को फायदा होगा।

    बजट में ग्रीन एनर्जी पर फोकस किया गया है। जानकारों का मानना है कि इससे Borosil Renewables जैसी कंपनी को फायदा होगा। ये भारत मे सोलार ग्लास बनाने वाली एक बड़ी कंपनी है।

    इन शेयरों को हो सकता है नुकसान

    बजट में सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट पर NCCD (national calamity contingent duty) में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। जबकि इसमे 5 फीसदी तक की बढ़त का अंदाजा लगाया गया था। इससे सिगरेट बनाने वाली कंपनियों जैसे ITC पर निगेटिव असर पड़ेगा। आज आए बजट के प्रावधानों के मुताबिक, 5लाख से ज्यादा के प्रीमियम वाली सभी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज पर होने वाली आय पर टैक्स लगेगा। इससे HDFC Life, SBI Life और ICICI Prudential पर निगेटिव असर पड़ सकता है। इसके अलावा सिल्वर, बार्स और डोर्स पर कस्टम ड्यूटी में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। जिससे सिल्वर की जूलरी मंहगी होगी। ऐसे में PC Jewellers जैसी कंपनियों के शेयरों पर दबाव दिख सकता है।

    Styrene जैसे मुख्य कच्चे माल पर कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी के चलते Apcotex और Bhansali Engineering के शेयरों पर दबाव आ सकता है। इसी तरह Vinyl Chloride Monomer जैसे कच्चे माल पर कस्टम ड्यूटी 2 से बढ़ाकर 2.5 फीसद कर दी गई है। इससे Chemplast और Finolex जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आ सकती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।