देश के सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप बायजू (Byju’s) को वित्तीय नतीजे घोषित नहीं करना महंगा पड़ गया है। ऑनलाइन एजुकेशन मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी बायजू ने 120 करोड़ डॉलर (9.9 हजार करोड़ रुपये) का कर्ज लिया हुआ है। लेनदारों ने बायजू को तत्काल इसका कुछ हिस्सा पेमेंट करने को कहा है। बायजू पर लेनदारों ने ऐसा करने का दबाव इसलिए बनाया है क्योंकि उसने कर्ज की शर्तों का उल्लंघन किया है। बायजू को जिन शर्तों पर कर्ज मिला था, उसमें एक यह था कि वह वित्त वर्ष 2021-22 के वित्तीय नतीजे को सितंबर 2022 तक घोषित कर देगी। हालांकि बायजू इस डेडलाइन तक ऐसा करने में असफल रही।