Credit Cards

कैंसर, HIV की दवाएं हो सकती हैं सस्ती! सरकार की 200 दवाओं पर कस्टम्स ड्यूटी घटाने की तैयारी

एचआईवी, कैंसर, ट्रांसप्लांट मेडिसिन और हेमेटोलॉजी समेत कई गंभीर बीमारियों से जुड़े दवाओं के दाम जल्द ही सस्ते हो सकते हैं। सरकार की ओर से एक गठित एक उच्चस्तरीय समिति ने लगभग 200 महत्वपूर्ण दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने की सिफारिश की है। इस कदम से कैंसर समेत कई क्रॉनिक बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिल सकती है

अपडेटेड Jul 11, 2025 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
एक सरकारी समिति ने 56 ऐसी दवाओं को कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह से छूट देने सिफारिश की

एचआईवी, कैंसर, ट्रांसप्लांट मेडिसिन और हेमेटोलॉजी समेत कई गंभीर बीमारियों से जुड़े दवाओं के दाम जल्द ही सस्ते हो सकते हैं। सरकार की ओर से एक गठित एक उच्चस्तरीय समिति ने लगभग 200 महत्वपूर्ण दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने की सिफारिश की है। न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इस कदम से कैंसर समेत कई क्रॉनिक बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिल सकती है।

रिपोर्ट में कुछ ग्लोबल ब्लॉकबस्टर कैंसर दवाओं पर पूरी तरह से कस्टम ड्यूटी हटाने की भी सलाह दी गई है। इसमें पेम्ब्रोलिज़ुमैब (ब्रांड नेम Keytruda), ओसिमेर्टिनिब (ब्रांड नेम Tagrisso) और ट्रास्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन (ब्रांड नेम Enhertu) दवाएं भी शामिल हैं, जिनका इस्तेमात फेफड़ों के कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और दूसरे गंभीर कैंसर के इलाज में होता है। इन दवाओं एक डोज की कीमत लाखों रुपये तक होती हैं, जिससे आम मरीजों के लिए ये बेहद महंगी साबित होती हैं।

कौन-कौन है समिति में शामिल?

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने अगस्त 2024 में इस अंतर-विभागीय समिति को गठित किया था। इसकी अगुवाई ज्वाइंट ड्रग कंट्रोलर आर चंद्रशेखर कर रहे हैं और इसमें ICMR, फार्मास्युटिकल डिपार्टमेंट और डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) के सीनियर अधिकारी शामिल हैं।


केवल कैंसर नहीं, ट्रांसप्लांट और डायग्नोस्टिक्स भी शामिल

पैनल की सिफारिशें सिर्फ कैंसर की दवाओं तक सीमित नहीं हैं। इसमें ट्रांसप्लांट मेडिसिन, एडवांस डायग्नोस्टिक किट्स, HIV और गंभीर संक्रमण की दवाएं भी शामिल हैं। इसके तहत एक दूसरी कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें 74 दवाओं पर 5% कस्टम ड्यूटी लगाने का सुझाव है। इसमें हाइड्रॉक्सी यूरिया भी शामिल है, जिसका इस्तेमाल कैंसर और सिकल सेल एनीमिया के इलाज में होता है। एनॉक्सापैरिन (Enoxaparin) पर भी कस्टम ड्यूटी घटाकर 5% करने की सलाह दी गई है, जिसका इस्तेमाल खून के थक्के और डीप वेन थ्रोम्बोसिस के इलाज में होता है।

रेयर डिजीज के मरीजों को मिल सकती है बड़ी राहत

रिपोर्ट में एक खास सेक्शन रेयर डिजीज से पीड़ित मरीजों के लिए है, जिनके इलाज का खर्च कई बार करोड़ों में पहुंच जाता है। समिति ने 56 ऐसी दवाओं को कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह से छूट देने सिफारिश की है। इसमें Zolgensma, Spinraza, Evrysdi, Cerezyme और Takhzyro शामिल हैं। इन दवाओं का एक कोर्स ही लाखों से करोड़ों रुपये में आता है, जिससे यह भारत के अधिकतर मरीजों की पहुंच से बाहर हो जाती हैं।

स्थायी समिति बनाने की सिफारिश

रिपोर्ट में यह भी सिफारिश की गई है कि DGHS के तहत एक स्थायी अंतर-विभागीय समिति बनाई जाए, जो समय-समय पर इस तरह की दवाओं की समीक्षा कर वित्त मंत्रालय को सिफारिश भेजे।

यह भी पढ़ें- IREDA के शेयरों में भारी गिरावट, तिमाही नतीजों के बाद 5% टूटा भाव, जेनसोल को दिया ₹730 करोड़ का लोन बना NPA

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।