IREDA Shares: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में शुक्रवार 11 जुलाई को 5% तक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के बाद देखी गई, जो गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए थे। इन नतीजों में सबसे बड़ा निगेटिव फैक्टर रहा कंपनी की एसेट क्वालिटी में तेज गिरावट, जिसके चलते निवेशकों में चिंता देखी गई।
जून तिमाही में कंपनी का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) बढ़कर 4.13% हो गया, जो पिछली तिमाही में 2.45% था। वहीं, नेट NPA 1.35% से बढ़कर 2.06% पर पहुंच गया। इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह रही कंपनी का जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) को दिया गया करीब 730 करोड़ रुपये का लोन, जिसे अब NPA घोषित कर दिया गया है।
इसके अलावा, एक दूसरे कर्जदार को स्टेज II से स्टेज III (NPA) में डाले जाने के कारण भी एसेट क्वालिटी पर असर पड़ा, जिसकी 783 करोड़ रुपये की एक्सपोजर थी। IREDA ने बताया कि जून तिमाही में उसका स्टेज 3 एसेट्स पिछली तिमाही की तुलना में 77% बढ़कर 3,302 करोड़ रुपये हो गए। ये आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी की लोन बुक में तनाव तेजी से बढ़ा है।
मुनाफे में आई बड़ी गिरावट
जून तिमाही में IREDA का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 35% घटकर 247 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर तुलना करें तो प्रॉफिट लगभग आधा हो गया है।
इसके पीछे कंपनी की प्रोविजनिंग राशि भी बड़ी वजह रही, जो मार्च तिमाही के 129 करोड़ रुपये से बढ़कर 363 करोड़ रुपये हो गई़, यानी 180% से ज्यादा की बढ़ोतरी।
नेट इंटरेस्ट इनकम में पॉजिटिव ट्रेंड
हालांकि कुछ पॉजिटिव संकेत भी मिले। कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 36% की ग्रोत के साथ बढ़ी है। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 9% की गिरावट आई।
सुबह 9.30 बजे के करीब, IREDA के शेयर एनएसई पर करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ 162.81 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। यह शेयर अपने 310 रुपये के ऑल टाइम हाई से अब तक करीब 40% तक टूट चुका है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।