Get App

CCI ने प्राइस-फिक्सिंग के कथित आरोप में कई बड़ी ऐड एजेंसियों पर मारे छापे, जानिए क्या है पूरा मामला

सीसीआई के अधिकारियों ने जिन एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं उनमें ग्रुपएम और देंत्सू जैसी कई बड़ी एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के ऑफिस शामिल हैं। इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन (आईबीडीएफ) के ऑफिस पर भी छापे मारे गए हैं

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 6:20 PM
Story continues below Advertisement
बताया जाता है कि मुंबई में ग्रुपएम के ऑफिस को सीसीआई अधिकारियों ने जांच के लिए सील कर दिया। बताया जाता है कि छापे में अधिकारियों को कई डॉक्युमेंट्स और डिजिटल सबूत मिले हैं।

कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने बड़े ब्रॉडकास्टर्स और एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के खिलाफ जांच शुरू की है। इन पर प्राइस-फिक्सिंग और डिस्काउंट में मिलीभगत का आरोप है। सीसीआई के अधिकारियों ने 18 मार्च को इस मामले में करीब 10 स्थानों पर छापे मारे हैं। इनमें ग्रुपएम और देंत्सू जैसी कई बड़ी एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के ऑफिस शामिल हैं। इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन (आईबीडीएफ) के ऑफिस पर भी छापे मारे गए हैं। यह ब्रॉडकास्टर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है।

एजेंसियों के एग्जिक्यूटिव्स कुछ बताने को तैयार नहीं

एडवर्टाइजिंग सेक्टर में कथित प्राइस-फिक्सिंग की जांच के मामले में नाटकीय मोड़ ले लिया है। कई एजेंसियों के हेड और सीईओ इस बारे में पूछे गए सवाले का जवाब देने के लिए तैयार नहीं हैं। कई कोशिशों के बाद भी इन एजेंसियों के किसी सीईओ या सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने फोन नहीं उठाया। कुछ ने तो अपना फोन तक स्विच-ऑफ कर दिया। कुछ एजेंसियों में जांच की प्रक्रिया चल रही है और अधिकारियों से पूछताछ हो रही है। अभी यह नहीं पता है कि यह जांच किस दिशा में जाएगी।


इन एजेंसियों के ठिकानों पर मारे गए छापे

इस मसले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधिकारियों की एक टीम कुछ बड़ी एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों से पूछताछ करने के लिए आई है। इस टीम में सीसीआई के अधिकारी भी शामिल हैं। इन एजेंसियों में WPP, Omnicorn, Havas शामिल हैं। इसके अलावा इंडियन सोसायी ऑफ एडवर्टाइजर्स (ISA) और IBDF जैसी इंडस्ट्री बॉडीज भी सीसीआई के निशाने पर है। ऐसा लगता है कि इस जांच का फोकस प्राइस-फिक्सिंग पर है।

यह भी पढ़ें: टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-सरकार को Vodafone Idea के एक्सपेंशन प्लान पर भरोसा है

शिकायत के बाद सीसीआई ने मारे छापे 

सूत्रों का कहना है कि किसी बड़ी एडवर्टाइजिंग एजेंसी या किसी छोटी एजेंसी ने इस बारे में शिकायत की होगी। इस शिकायत के बाद यह जांच शुरू हुई होगी। स्थिति पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि सीसीआई के छापे ऐड के रेट्स और डिस्काउंट प्रैक्टिसेज से जुड़े हैं। चूंकि इस मामले में शामिल एजेंसियां कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं, जिससे इस मामले को लेकर रहस्य बढ़ता जा रहा है। बताया जाता है कि मुंबई में ग्रुपएम के ऑफिस को सीसीआई अधिकारियों ने जांच के लिए सील कर दिया। बताया जाता है कि छापे में अधिकारियों को कई डॉक्युमेंट्स और डिजिटल सबूत मिले हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 18, 2025 6:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।