Credit Cards

Bandhan Bank: केवल MD और CEO की पोजिशन से ही नहीं, बैंक के बोर्ड से भी इस्तीफा दे सकते हैं चंद्रशेखर घोष

ऐसा अनुमान है कि Bandhan Bank के साथ किसी भी औपचारिक क्षमता में सभी संबंधों को खत्म करने का घोष का फैसला, बैंक की अल्टीमेट होल्डिंग कंपनी- बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज के दो बड़े शेयरधारकों की दखलंदाजी के चलते लिया हुआ हो सकता है। 6 जुलाई को बैंक ने घोषणा की थी कि रतन कुमार केश 10 जुलाई को अंतरिम सीईओ और एमडी का पद संभालेंगे

अपडेटेड Jul 07, 2024 पर 9:01 AM
Story continues below Advertisement
चंद्र शेखर घोष 9 जुलाई को Bandhan Bank के एमडी और सीईओ के पद से हट जाएंगे।

बंधन बैंक (Bandhan Bank) के फाउंडर और प्रमोटर चंद्र शेखर घोष (Chandra Shekhar Ghosh) 9 जुलाई को बैंक के एमडी और सीईओ का पद छोड़ने वाले हैं। साथ ही वह बैंक के बोर्ड से भी इस्तीफा दे सकते हैं। यह जानकारी मनीकंट्रोल को कुछ उच्च अधिकारियों से मिली है। इस साल 5 अप्रैल को घोष ने घोषणा की थी कि वह 9 जुलाई को बैंक के एमडी और सीईओ के पद से हट जाएंगे। इससे पहले 6 जुलाई को बंधन बैंक ने घोषणा की थी कि रतन कुमार केश 10 जुलाई को बैंक के अंतरिम सीईओ और एमडी का पद संभालेंगे। केश वर्तमान में बंधन बैंक में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।

ऐसा अनुमान है कि बंधन बैंक के साथ किसी भी औपचारिक क्षमता में सभी संबंधों को खत्म करने का घोष का फैसला, बैंक की अल्टीमेट होल्डिंग कंपनी- बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज के दो बड़े शेयरधारकों की दखलंदाजी के चलते लिया हुआ हो सकता है। ये शेयरधारक इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेट और सिंगापुर की जीआईसी हैं।

क्या चाह रहे इनवेस्टर्स


अधिकारियों के अनुसार, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन और जीआईसी ने घोष के बंधन बैंक के साथ अपना औपचारिक जुड़ाव जारी रखने पर बैंक में निवेश करने के बारे में अपनी शंकाएं व्यक्त की हैं। बैंक में फोरेंसिक ऑडिट चल रहा है। अगर ऑडिट में प्रतिकूल टिप्पणियां सामने आती हैं तो बैंक में पूंजी डालने की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में अगर इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन और जीआईसी जैसे मौजूदा इनवेस्टर बैंक में पूंजी डालने की सोचेंगे तो वे नहीं चाहेंगे कि घोष बैंक से जुड़े रहें।

दोनों इनवेस्टर्स की कंपनी में कितनी हिस्सेदारी

इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेट के पास बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज में 13.59 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि जीआईसी के पास अपनी निवेश शाखा- कैलेडियम इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 16.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कैलेडियम इनवेस्टमेंट के पास बंधन बैंक में भी सीधे तौर पर करीब 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Tata Steel के शेयर की घटी एक साल में सबसे अधिक रेटिंग, जानें एनालिस्ट्स का स्टॉक से क्यों हुआ मोहभंग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।