स्विटरजलैंड के सेंट्रल बैंक से 5400 करोड़ डॉलर (4.45 लाख करोड़ रुपये) का कर्ज मिलने के बाद क्रेडिट स्विस के शेयरों की रौनक लौट आई है। गुरुवार को इसके शेयरों की जमकर खरीदारी हुई है। स्विस सेंट्रल बैंक ने निवेशकों का भरोसा लौटाने लिए यह लाइफलाइन दी है लेकिन मार्केट एनालिस्ट्स अभी भी इसके फेल होने की चिंता जता रहे हैं। इससे पहले बुधवार को स्विटजरलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट आई थी। हालांकि अगले ही दिन इसके शेयरों की चाल बदल गई और इसमें शानदार रिकवरी रही।
एक ही दिन में कैसे बदल गई शेयरों की चाल
क्रेडिट स्विस के सबसे बड़े शेयरहोल्डर सऊदी नेशनल बैंक ने नियामकीय शर्तों ते चलते इसमें और पैसे डालने से इनकार कर दिया। सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद इसमें भी जब निवेश को लेकर निगेटिव खबर सामने आई तो ग्लोबल बैंकिंग क्राइसिस की आशंका में इसके शेयर धड़ाम से गिर गए। यह 30 फीसदी से अधिक टूट गया था।
हालांकि अगले ही दिन मार्केट खुलने पहले स्विस बैंक ने ऐलान किया कि यह स्विस नेशनल बैंक से 5 हजार करोड़ फ्रैंक (5400 करोड़ डॉलर) का कर्ज लेगा। क्रेडिट स्विस ने 300 करोड़ डॉलर कर्ज के लिए बायबैक ऑफर लाने की भी बात कही। इसके बाद तो शेयर रॉकेट बन गए और 30 फीसदी से अधिक उछल गए।
Credit Suisse की सुधरी स्थिति, लेकिन एनालिस्ट्स सावधान
क्रेडिट स्विस को सऊदी नेशनल बैंक से निवेश नहीं मिला तो वैश्विक स्तर पर निवेशकों की घबराहट दूर करने के लिए स्विटजरलैंड के फाइनेंशियल रेगुलेटर और केंद्रीय बैंक ने जॉइंट स्टेटमेंट दिया कि सिस्टम के लिए महत्वपूर्ण बैंकों के लिए तय कैपिटल और लिक्विडिटी शर्तों को क्रेडिट स्विस पूरा करता है तो इसे जरूरत पड़ने पर कर्ज मिल सकता है। क्रेडिट स्विस इस विकल्प का इस्तेमाल भी कर रहा है। स्विस इनवेस्टमेंट मैनेजर्स वोन्टोबेल के एनालिस्ट Andreas Venditti का कहना है कि स्विस अथॉरिटीज का हस्तक्षेप मजबूत और महत्वपूर्ण संकेत रहा। हालांकि निवेशकों का भरोसा पूरी तरह से लौटने में समय लगेगा।
Baader Helvea के एनालिस्ट Dieter Hein का कहना है कि इनवेस्टिंग यूनिवर्स में क्रेडिट स्विस सबसे कमजोर और असुरक्षित बैंक बन गया है जिससे जुड़ी बुरी खबरें ही ज्यादातर सामने आ रही हैं। फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली जेपीमॉर्गन के एनालिस्ट्स के मुताबिक इस समय सवाल बाजार में भरोसे को लेकर है और यथास्थिति कोई लंबा विकल्प नहीं है। जेपीमॉर्गन के एनालिस्ट्स कुछ स्थिति का अनुमान लगा रहे हैं जिसमें से दो की संभावनाएं अधिक मजबूत है कि इसकी इनवेस्टमेंट बैंकिंग इकाई को पूरी तरह बंद कर दिया या स्विटजरलैंड का सबसे बड़ा बैंक यूबीएस इसे अपने कब्जे में ले ले।
Credit Suisse की कैसी है कारोबारी सेहत
क्रेडिट स्विस ने पिछले साल अपने कारोबार की रीस्ट्रक्चर करना शुरू किया। हालांकि इसके बाद कई स्कैंडल्स ने इसकी छवि को बुरी तरह प्रभावित किया है। क्रेडिट स्विस रीस्ट्रक्चर प्रोग्राम के तहत अपने निवेश बैंकिंग इकाई को अलग कर रहा है और वेल्थ मैनेजमेंट, एसेट मैनेजमेंट और अपने स्विस डोमेस्टिक बैंकिंग पर फिर से फोकस करने की योजना है। हालांकि निवेशकों का भरोसा डगमगा चुका है जिसके चलते बैंक की दिक्कतें बढ़ी हैं। मंगलवार को जारी 2022 की सालाना रिपोर्ट में क्रेडिट स्विस ने फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में इनटर्नल कंट्रोल को लेकर कमजोरी को स्वीकार किया। स्विस बैंक ने यह भी खुलासा किया कि इसके ग्राहकों ने दिसंबर 2022 तिमाही में 11050 करोड़ फ्रैंक की भारी-भरकम निकाल ली।