Credit Cards

Credit Suisse में लौटी तेजी, स्विस सेंट्रल बैंक के सपोर्ट पर 40% चढ़ गए शेयर, समझें पूरा मामला

भारी दिक्कतों से जूझ रहे वैश्विक बैंक क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) ने स्विस सेंट्रल बैंक से 5400 करोड़ डॉलर (4.47 लाख करोड़ रुपये) का कर्ज लेने का फैसला किया है। एक दिन पहले शेयरों की भारी गिरावट से निवेशकों में घबराहट हो गई थी लेकिन अब लिक्विडिटी को मजबूत करने के लिए भारी-भरकम कर्ज लेने का फैसला किया है। इसका असर भी दिख रहा है और इसके शेयर आज 40 फीसदी तक चढ़ गए

अपडेटेड Mar 17, 2023 पर 12:00 AM
Story continues below Advertisement
क्रेडिट स्विस की स्थिति को देखते हुए अमेरिका के कुछ बड़े बैंकों ने इसमें अपने एक्सपोजर को पिछले कुछ महीने में इस प्रकार मैनेज किया है कि किसी भी रिस्क को मैनेज किया जा सके। वहीं यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने बैंकों से कांटैक्ट कर क्रेडिट स्विस में अपने एक्सपोजर को देखने को कहा है।

भारी दिक्कतों से जूझ रहे वैश्विक बैंक क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) ने स्विस सेंट्रल बैंक से 5400 करोड़ डॉलर (4.47 लाख करोड़ रुपये) का कर्ज लेने का फैसला किया है। एक दिन पहले शेयरों की भारी गिरावट से निवेशकों में घबराहट हो गई थी लेकिन अब लिक्विडिटी को मजबूत करने के लिए भारी-भरकम कर्ज लेने का फैसला किया है। इसका असर भी दिख रहा है और इसके शेयर आज 40 फीसदी तक चढ़ गए। इस स्विस बैंक के शेयरों में एक दिन पहले तब बिकवाली का दबाव दिखा जब इसके सबसे बड़े शेयरहोल्डर सऊदी नेशनल बैंक ने इसमें और पैसे डालने से इनकार कर दिया। हालांकि फिर जब स्विस सेंट्रल बैंक से इसे सपोर्ट मिला तो आज इसके शेयरों में उछाल दिख रहा है।

Credit Suisse को कैसे मिला कर्ज

क्रेडिट स्विस के शेयरों में भारी गिरावट के बाद निवेशकों का फोकस एशिया के केंद्रीय बैंकों और बाकी नियामकों पर हो गया कि वे बैंकिंग सिस्टम में कैसे भरोसा कायम रखते हैं। बुधवार को स्विस फाइनेंशनल रेगुलेटर FINMA और स्विस नेशनल बैंक ने निवेशकों की घबराहट दूर करने के लिए जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया कि सिस्टम के लिए महत्वपूर्ण बैंकों के लिए जो कैपिटल और लिक्विटिडी शर्तें हैं, उसे क्रेडिट स्विस पूरा करता है और उसे जरूरत पड़ने पर लोन मिल सकता है।

Credit Suisse को स्विस नेशनल बैंक ने दी लाइफलाइन, 2008 के बाद से पहली बार किसी बड़े बैंक को मिली ऐसी मदद


क्रेडिट स्विस ने इसका स्वागत किया है और आज दिन की शुरुआत में ही बयान जारी किया कि वह स्विस नेशनल बैंक से 5400 करोड़ डॉलर का कर्ज लेगा। केंद्रीय बैंक कोरोना महामारी जैसे संकट के समय में बैंकों को आमतौर पर मदद देते रहे हैं लेकिन 2008 के बाद से यह पहली बार है जब किसी बड़े वैश्विक बैंक को इस प्रकार की मदद मिली हो।

बढ़ती ब्याज दरों ने बढ़ाई दिक्कतें

रॉयटर्स को सूत्रों ने बताया कि क्रेडिट स्विस की स्थिति को देखते हुए अमेरिका के कुछ बड़े बैंकों ने इसमें अपने एक्सपोजर को पिछले कुछ महीने में इस प्रकार मैनेज किया है कि किसी भी रिस्क को मैनेज किया जा सके। वहीं यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने बैंकों से कांटैक्ट कर क्रेडिट स्विस में अपने एक्सपोजर को देखने को कहा है। अमेरिकी ट्रेजरी का कहना है कि वह क्रेडिट स्विस की स्थिति पर नजर रखे हुए है और बाकी वैश्विक बैंकों के भी संपर्क में है।

जानकारी के मुताबिक तेजी से बढ़ती ब्याज दरों के चलते कुछ कारोबारियों को कर्ज की किश्तें भरने में दिक्कतें आ रही हैं जिसके चलते बैंकों को घाटे की आशंका बढ़ गई। ट्रेडर्स का मानना है कि अब शायद फेडरल रिजर्व ब्याज दरों की बढ़ोतरी पर लगाम लगाए या शायद इसमें फिर कटौती करे। पिछले हफ्ते ही फेडरल रिजर्व ने इसमें बढ़ोतरी के संकेत दिए थे। सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने पर घबराहट और बढ़ी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।