BitCoin News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से करारा झटका लगा है। करीब दो हफ्ते पहले 20 जनवरी को बिटक्वॉइन 1.09 लाख डॉलर पर पहुंच गया था और अब आज यह 91250 डॉलर के भी नीचे तक फिसल गया। आज इसने 1 लाख डॉलर का लेवल छोड़ दिया। आज यह 5 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको की चीजों पर 25 फीसदी का टैरिफ और चीन से आयात पर 10 फीसदी ड्यूटी लगा दिया है। इससे दुनिया भर में घबराहट बढ़ गई और न सिर्फ स्टॉक मार्केट बल्कि क्रिप्टो मार्केट में भी कोहराम मचा हुआ है।
टॉप-10 क्रिप्टो में 20% तक की गिरावट
क्वाइनमार्केटकैपडॉटकॉम पर मौजूदा डिटेल्स के मुताबिक बिटक्वॉइन फिलहाल 5.03 फीसदी 4.95 फीसदी की गिरावट के साथ 94,810.13 डॉलर पर है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 1,00,066.73 डॉलर के हाई से करीब 9 फीसदी टूटकर 91,242.89 डॉलर के भाव तक आ गया था। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एथर की हालत तो और खराब है जोकि फिलहाल 15.57 फीसदी की गिरावट के साथ 2,609.21 डॉलर के भाव पर है। कार्डानो और डॉगक्वॉइन तो 20 फीसदी तक टूट गए थे।
Trump टोकन का क्या है हाल?
अब बात करते हैं डोनाल्ड ट्रंप के अपने क्रिप्टो टोकन की। राष्ट्रपति बनने के कुछ दिन पहले उन्होंने मेमेक्वॉइन ट्रंप लॉन्च किया था और रिलीज के कुछ ही घंटों में इसका मार्केट कैप 800 करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया। इसका ऑल टाइम हाई 18 जनवरी को 6.24 डॉलर का है, जिस दिन यह क्वॉइन लॉन्च हुआ था और अगले ही दिन यह 75.35 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था जिससे फिलहाल यह 76 फीसदी डाउनसाइड है। फिलहाल यह 15.18 फीसदी टूटकर 17.99 डॉलर के भाव पर है। ट्रंप मेमेक्वॉइन सोलाना नेटवर्क पर बना है।