Credit Cards

D-Mart Q1 Results: राधाकिशन दमानी की कंपनी का मुनाफा फ्लैट रहकर ₹773 करोड़, रेवेन्यू 16% बढ़ा

D-Mart Q1 Results: जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड खर्च बढ़कर 15,321.66 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2024 तिमाही में 13,056.61 करोड़ रुपये के थे। 11 जुलाई को एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर BSE पर लगभग 2.5 प्रतिशत टूटकर 4063.90 रुपये पर बंद हुआ

अपडेटेड Jul 11, 2025 पर 11:59 PM
Story continues below Advertisement
D-Mart का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 16359.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

D-Mart June Quarter Results: D-Mart सुपरमार्केट चेन की ओनर एवेन्यू सुपरमार्ट्स का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 0.11 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 772.81 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 563.14 करोड़ रुपये था। कंपनी के इक्विटी होल्डर्स के लिए मुनाफा भी लगभग इतना ही कम होकर 772.97 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 तिमाही में 773.82 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 16359.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले रेवेन्यू 14069.14 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 15,321.66 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2024 तिमाही में 13,056.61 करोड़ रुपये के थे।

D-Mart शेयर लाल निशान में बंद


11 जुलाई को एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर BSE पर लगभग 2.5 प्रतिशत टूटकर 4063.90 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.64 लाख करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 17 प्रतिशत टूटा है। वहीं 3 महीनों में 10 प्रतिशत उछला है। कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जून महीने में मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 4450 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 5,484 रुपये है, जो 24 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,337.10 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया।

Hindustan Unilever को मिली पहली महिला CEO और MD, नाम है प्रिया नायर

वित्त वर्ष 2024-25 के आंकड़े

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 59,358.05 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 50,788.83 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 2,707.45 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 2,535.61 करोड़ रुपये था। डीमार्ट ने स्टैंडअलोन बेसिस पर वित्त वर्ष 2025 में 50 नए स्टोर खोले।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।