Hindustan Unilever को मिली पहली महिला CEO और MD, नाम है प्रिया नायर

HUL New CEO & MD: नायर ने साल 1995 में HUL को जॉइन किया था। वह यूनिलीवर लीडरशिप एग्जीक्यूटिव की सदस्य बनी रहेंगी। 2023 से नायर, यूनिलीवर के ब्यूटी एंड वेलबीइंग की प्रेसिडेंट हैं। कंपनी में प्रमोटर्स के पास जून 2025 के आखिर तक 61.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Jul 11, 2025 पर 12:05 AM
Story continues below Advertisement
नायर की नियुक्ति 1 अगस्त, 2025 से अगले 5 साल के लिए रहेगी।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) में पहली बार एक महिला को CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। नाम है प्रिया नायर। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उनकी नियुक्ति 1 अगस्त, 2025 से इफेक्टिव होकर अगले 5 साल के लिए रहेगी। नायर फिलहाल यूनिलीवर के ‘ब्यूटी एंड वेलबीइंग’ विभाग की प्रेसिडेंट हैं। नायर, रोहित जावा की जगह लेने वाली हैं, जिनका कार्यकाल 31 जुलाई, 2025 को खत्म हो रहा है। जावा ने 2023 में कंपनी के CEO और MD का पदभार संभाला।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नायर, HUL के बोर्ड में भी शामिल होंगी और यूनिलीवर लीडरशिप एग्जीक्यूटिव (ULE) की सदस्य बनी रहेंगी। नायर ने साल 1995 में HUL को जॉइन किया था। उन्होंने होम केयर, ब्यूटी एंड वेलबीइंग, और पर्सनल केयर कारोबारों में कई सेल्स एंड मार्केटिंग रोल्स निभाए। उनके महत्वपूर्ण योगदान के कारण उन्हें 2014 से 2020 के बीच HUL में होम केयर का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और उसके बाद 2020 से 2022 तक HUL में ब्यूटी एंड पर्सनल केयर का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया।

2023 से ब्यूटी एंड वेलबीइंग की प्रेसिडेंट


इसके बाद, वह यूनिलीवर में ब्यूटी एंड वेलबीइंग की ग्लोबल चीफ मार्केटिंग ऑफिसर बनीं। 2023 से नायर, यूनिलीवर के सबसे तेजी से बढ़ते कारोबारों में से एक, ब्यूटी एंड वेलबीइंग की प्रेसिडेंट हैं। HUL के चेयरमैन नितिन परांजपे ने कहा, “प्रिया का HUL और यूनिलीवर में शानदार करियर रहा है। मुझे पूरा यकीन है कि भारतीय बाजार की गहरी समझ और बेहतरीन ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ के साथ, प्रिया HUL को परफॉरमेंस के अगले स्तर पर ले जाएंगी।”

Zee Entertainment: प्रमोटर एंटिटीज को 16.95 करोड़ वॉरंट जारी करने पर शेयरहोल्डर्स की मुहर, बदले में डालने वाले हैं ₹2237 करोड़

शेयर लाल निशान में बंद

एफएमसीजी (Fast Moving Consumer Goods) सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 10 जुलाई को बीएसई पर 0.56 प्रतिशत टूटकर 2409.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 5.66 लाख करोड़ रुपये है। शेयर एक साल पहले के भाव से लगभग 8 प्रतिशत नीचे है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने HUL के शेयर के लिए 3055 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। शेयर पर 'बाय' कॉल को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के लिए रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं।

कंपनी में प्रमोटर्स के पास जून 2025 के आखिर तक 61.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 15,214 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2,493 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 10, 2025 9:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।