जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड अपनी प्रमोटर एंटिटीज को 16,95,03,400 यानि 16.95 करोड़ से ज्यादा फुली कनवर्टिबल वॉरंट, प्रिफरेंशियल बेसिस पर जारी करने वाली है। इस प्रपोजल को जून महीने में बोर्ड ने मंजूरी दी थी। लेकिन असाधारण आम बैठक में कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने इस प्रपोजल को खारिज कर दिया है। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंजों को बताया गया है कि इस प्रपोजल के पक्ष में 59.514 प्रतिशत वोट मिले। वहीं 40.48 प्रतिशत वोट इसके खिलाफ रहे। विशेष प्रस्ताव को पास कराने के लिए उसके पक्ष में 75 प्रतिशत वोटों का होना जरूरी है।
प्रपोजल के तहत वॉरंट 132 रुपये प्रति वॉरंट के प्राइस पर प्रिफरेंशियल बेसिस पर प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज- एल्टिलिस टेक्नोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड और सनब्राइट मॉरीशस इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड को जारी होने वाले थे। इस तरह इस इश्यू की कुल वैल्यू 2237,44,48,800 रुपये यानि 2237.44 करोड़ रुपये होती। इसका मतलब यह है कि प्रमोटर एंटिटीज उन्हें जारी होने वाले वॉरंट के बदले में कंपनी में 2237.44 करोड़ रुपये की कैपिटल डालने वाली थीं। प्रपोजल के तहत हर एक वॉरंट, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले कंपनी के एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर में कनवर्ट हो सकता था।
इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को कम रास आया प्रपोजल
इंडीविजुअल इनवेस्टर्स में से लगभग 80% ने इस प्रपोजल के पक्ष में मतदान किया, जबकि 20% ने इसका विरोध किया। रिटेल इनवेस्टर्स के पास कंपनी में 40% से अधिक हिस्सेदारी है। दूसरी ओर, इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ने को कम पसंद किया। इन इनवेस्टर्स में से 52% ने प्रपोजल के खिलाफ वोट दिया, जबकि 48% ने इसके पक्ष में मतदान किया।
बढ़कर कितनी हो जाती प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
इस कदम का मकसद जी एंटरटेनमेंट की वित्तीय नींव को मजबूत करना और कंटेंट और टेक्नोलॉजी में स्ट्रैटेजिक ग्रोथ प्लांस को सपोर्ट करना है। यह प्रिफरेंशियल इश्यू कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी को 18.39% तक बढ़ा देता। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 3.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
10 जुलाई को BSE पर Zee Entertainment Enterprises का शेयर बढ़त के साथ 141.90 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 13600 करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में 13 प्रतिशत और 3 महीनों में 36 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कैपिटल इनफ्यूजन के प्रपोजल पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद शेयर में 11 जुलाई को तेजी आने की उम्मीद है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए 'BUY' रेटिंग के साथ 178 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।