रक्षा मंत्रालय ने इंडियन डिफेंस फोर्स के लिए लगभग 70,000 करोड़ रुपये के हथियार खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय आज 16 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में लिया गया। खास बात यह है कि इस डील के तहत स्वदेश में विकसित किए गए 70,584 करोड़ रुपये के हथियार खरीदे जाएंगे। इस डील में 32,000 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा ऑर्डर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को मिला है, जिसके तहत 60 UH समुद्री हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा हुआ है।
इसके अलावा, भारतीय नौसेना के लिए 60 मेड इन इंडिया यूटिलिटी हेलीकॉप्टर मरीन और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें खरीदने की डील हुई है। इसके साथ ही, प्रस्ताव में भारतीय सेना के लिए 307 ATAGS हॉवित्जर और भारतीय तटरक्षक बल के लिए 9 ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है।
दिलचस्प बात यह है कि 10 मार्च को HAL को डिफेंस मिनिस्ट्री से 667 करोड़ रुपये ऑर्डर मिला था। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को भारतीय वायु सेना के लिए 6 Domier-228 एयरक्रॉफ्ट सप्लाई करने हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली थी। इतना ही नहीं, इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय कैबिनेट ने HAL से 6,828.36 करोड़ रुपए में 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्रॉफ्ट खरीदने की मंजूरी दी थी।