जापान की एडवर्टाइजिंग कंपनी डेंटसु ग्रुप इंक (Dentsu Group Inc) लगभग 3400 नौकरियों में कटौती करेगी। यह छंटनी जापान के बाहर के बाजारों में की जाएगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में ऑपरेटिंग लॉस दर्ज किया है। एक बयान में डेंटसु ग्रुप ने कहा कि यह छंटनी जापान के बाहर के बाजारों में हेडक्वार्टर्स और बैक-ऑफिस फंक्शंस पर फोकस्ड है।
जॉब कट का यह कदम कंपनी की विकास क्षमता या कॉम्पिटीटिवनेस को प्रभावित किए बिना ऑपरेशन को सरल और कारगर बनाने के लिए उठाया गया है। डेंटसु अपने विदेशी ऑपरेशंस के लिए साझेदारी सहित अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है।
जून तिमाही में कितना घाटा
डेंटसु ग्रुप ने जून 2025 तिमाही में 62 अरब येन (42.4 करोड़ डॉलर) का ऑपरेटिंग लॉस दर्ज किया है। अमेरिका और यूरोप में सुस्त प्रदर्शन के कारण कंपनी को 86 अरब येन का नुकसान हुआ। डेंटसु को अब इस साल 3.5 अरब येन का ऑपरेटिंग लॉस होने का अनुमान है। पहले कंपनी को 66 अरब येन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट होने का अनुमान था।
विज्ञापन एजेंसी ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2027 में 16-17 प्रतिशत के ऑपरेटिंग मार्जिन को हासिल करने के लिए लगातार प्रगति कर रही है। उम्मीद है कि सालाना ऑपरेटिंग कॉस्ट में लगभग 52 अरब येन की कटौती होगी। यह लक्ष्य से अधिक है। इस साल अब तक डेंटसु के शेयर में 17% की गिरावट आई है।
Oracle Corporation भी कर रही छंटनी
हाल ही में खबर आई कि IT कंपनी ओरेकल कॉरपोरेशन अपनी क्लाउड यूनिट में छंटनी कर रही है। कंपनी AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी खर्च के बीच लागत को कंट्रोल करने की कोशिश में है। ओरेकल में इस छंटनी के बारे में सबसे पहले रिपोर्ट DatacenterDynamics ने दी थी। जॉब कट के चलते कितने लोगों की नौकरी गई है या जा रही है, इस पर आंकड़ा सामने नहीं आया है। लेकिन यह जरूर पता चला है कि प्रभावित कर्मचारियों की संख्या अच्छी खासी है और पूरी दुनिया में नौकरियां जा रही हैं। DatacenterDynamics की रिपोर्ट में कहा गया है कि माना जा रहा है कि ओरेकल के भारत में ऑपरेशंस काफी ज्यादा प्रभावित होंगे।