डेटॉल हैंडवॉश अब पाउडर के रूप में भी मिलेगा जिसे लिक्विड के रूप में बनाना होगा। डेटॉल सोप और लिक्विड बेचने वाली दिग्गज कंपनी रेकिट (Reckitt) ने आज डेटॉल (Dettol) का एक नया वर्जन पेश किया है। रेकिट ने आज सोमवार को इसका पाउडर-टू-लिक्विड हैंडवॉश पेश किया है। कंपनी ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है कि इसका टीवी कैंपेन भी जारी किया जाएगा।
कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस पाउडर की कीमत 10 रुपये से शुरू होगी। हैंड हाईजीन किसी भी प्रकार के संक्रमण से सुरक्षा के लिए सबसे प्रभावी तरीका है। डेटॉल के इस नए रूप की मार्केट में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Godrej Consumer Products Ltd) के मैजिक पाउडर-टू-लिक्विड हैंड वॉश से होगी जो करीब चार साल पहले वर्ष 2018 में लॉन्च हुआ था।
सबसे पहले गोदरेज ने पेश किया था ऐसा पाउडर
दुनिया में पहली बार पाउडर-टू-लिक्विड हैंडवॉश गोदरेज ने पेश किया था। पाउडर-टू-लिक्विड हैंडवॉश का मतलब होता है कि इसमें साफ पानी में हैंडवॉश पाउडर को मिक्स करके लिक्विड हैंडवॉश बनाना होता है। गोदरेज ने इस साल गोदरेज मैजिक बॉडीवॉश ब्रांड के तहत एक रेडी-टू-मिक्स बॉडीवॉश भी पेश किया था और इसका विज्ञापन बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार शाहरुख खान करते हैं।
कोरोना महामारी ने बढ़ाई डेटॉल प्रोडक्ट्स की बिक्री
महामारी आने के बाद हैंड और होम हाईजीन को लेकर जागरुकता बढ़ी जिसका फायदा डेटॉल को भी मिला। डेटॉल भारत में साबुन, हैंड-वॉश लिक्विड, बॉडी वॉश, डिसइंफेक्ट सॉल्यूशंस, स्प्रे, लांड्री सैनिटाइजर्स और वाइप्स की बिक्री करती है। अब कंपनियां पाउडर-टू-लिक्विड लॉन्च कर रही हैं जो हाइजीन प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए है। रेकिट के क्षेत्रीय मार्केटिंग डायरेक्टर दिलेन गांधी (दक्षिण एशिया, हेल्थ व न्यूट्रीशन) ने डेटॉल के पाउडर-टू-लिक्विड हैंडवॉश को लॉन्च करते हुए कहा कि कंपनी लगातार अपने ग्राहकों को हाईजीन की जरूरतों के मुताबिक नए और प्रभावी तरीके उपलब्ध कराती रही है।