DMart Q2 Results: रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) ऑपरेट करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स के लिए वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही मिली-जुली रही। इसका रेवेन्यू तो बढ़ा है लेकिन प्रॉफिट गिर गया। कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 9.09 फीसदी गिर गया। इसका मुनाफा सालाना आधार पर 685.71 करोड़ रुपये से फिसलकर 623.35 करोड़ रुपये रह गया। वहीं तिमाही आधार पर इसमें 5.36 फीसदी की गिरावट रही। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। स्टैंडएलोन बात करें तो इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.91 फीसदी गिरकर सितंबर तिमाही में 658.54 करोड़ रुपये पर आ गया। सितंबर तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर 18.66 फीसदी अधिक और तिमाही आधार पर 6.39 फीसदी अधिक 12,624.37 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू हासिल हुआ।
ग्रॉस मार्जिन पर इस कारण बना रहा दबाव
आज जारी वित्तीय नतीजे के मुताबिक एवेन्यू सुपरमार्ट्स का EBITDA सितंबर तिमाही में 1005 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 892 करोड़ रुपये पर था। हालांकि EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 8.4 फीसदी से गिरकर 8 फीसदी पर आ गया। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के सीईओ और एमडी नेविले नोरोन्हा (Neville Noronha) का कहना है कि सालाना आधार पर इसका ग्रॉस मार्जिन इसलिए कम है क्योंकि हायर मार्जिन वाले जनरल मर्चेंडाइज और एपेरल बिजनेस से कम कांट्रिब्यूशन मिला। कंपनी ने सितंबर तिमाही में 9 नए स्टोर खोले हैं और अब इसके कुल 336 स्टोर हो गए हैं।
DMart के शेयरों ने रिटर्न कैसा दिया है
डीमार्ट के शेयर बीएसई पर अभी 3932.75 रुपये पर है। पिछले साल 14 अक्टूबर 2022 को यह एक साल के हाई 4,399.00 रुपये पर था। हालांकि इसके बाद शेयरों पर दबाव बढ़ा। 5 महीने में यह 25 फीसदी से अधिक फिसलकर 16 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 3,292.65 रुपये पर आ गया। हालांकि फिर शेयरों में खरीदारी का रुझान लौटा और अब तक यह 19 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है।