Tata Tech IPO खुलने से पहले Tata Motors बेच रही 9.9% हिस्सेदारी, यह वैल्यू हुई है तय

Tata Tech IPO: टाटा टेक आईपीओ का निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई बड़ा ऐलान नहीं हुआ है। अब सामने आया है कि टाटा टेक में टाटा मोटर्स अपनी 9.9 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार हो गई है। इसके लिए भाव भी तय हो चुका है। ये शेयर क्लाइमेट फोकस्ड प्राइवेट इक्विटी फंड TPG Rise Climate SF Pte और रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन खरीदेंगे

अपडेटेड Oct 14, 2023 पर 10:25 AM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स 16,300 करोड़ रुपये के इक्विटी वैल्यूएशन पर टाटा मोटर्स में अपनी 9.9 फीसदी हिस्सेदारी 1,613.7 करोड़ रुपये में बेच रही है।

Tata Tech IPO: टाटा टेक आईपीओ का निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई बड़ा ऐलान नहीं हुआ है। अब सामने आया है कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) इसमें अपनी 9.9 फीसदी हिस्सेदारी क्लाइमेट फोकस्ड प्राइवेट इक्विटी फंड TPG Rise Climate SF Pte और रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन को बेचेगी। टाटा मोटर्स यह हिस्सेदारी 16,300 करोड़ रुपये के इक्विटी वैल्यूएशन पर 1,613.7 करोड़ रुपये में बेचेगी। TPG टाटा टेक की 9 फीसदी हिस्सेदारी 1,467 करोड़ रुपये और रतन टाटा एंडोमेंट फंड (RTEF) 0.9 फीसदी हिस्सेदारी 146.7 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

कब तक पूरा होगा यह सौदा

टाटा टेक में टाटा मोटर्स अपनी 9.9 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार हो गई है। इसके लिए भाव भी तय हो चुका है और इसे एक TPG और RTEF खरीदेंगे। टाटा मोटर्स के मुताबिक यह सौदा इसी महीने 27 अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है। टाटा टेक्नोलॉजीज एक वैश्विक इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी है जो ग्लोबल ओरिजिनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चरर्स (OEM) को टर्न्की सॉल्यूशन्स यानी रेडी-टू-गो सॉल्यूशन्स समेत प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सॉल्यूशन्स ऑफर करती है। इसे एयरोस्पेस, परिवहन और भारी मशीनरी जैसे इंडस्ट्रीज में विशेषज्ञता हासिल है।

Tata Tech IPO: टाटा के नए आईपीओ का हो रहा इंतजार, 19 साल पहले आखिरी बार लिस्ट हुई कंपनी का कैसा है रिकॉर्ड


वित्त वर्ष 2021-23 में इसका रेवेन्यू सालाना 30 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 4,418 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 61.5 फीसदी बढ़कर 708 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसकी रेवेन्यू ग्रोथ टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi), एलएंडटी टेक ( L&T Tech) और KPIT Tech से भी बेहतर रही।

Tata Tech IPO: लिस्टिंग के बाद टाटा की एक कंपनी से मिलेगी टक्कर, ये हैं टाटा टेक के लिस्टेड पियर्स

Tata Tech IPO: 19 साल बाद आने वाला है टाटा का आईपीओ

टाटा ग्रुप का करीब 19 साल बाद अपनी किसी कंपनी का आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले आखिरी बार टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) वर्ष 2004 में लिस्ट हुई थी। टाटा टेक के आईपीओ की बात करें तो यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल इश्यू होगा। इस आईपीओ के तहत 9.57 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी जो कंपनी के कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का 23.6 फीसदी है। ये शेयर टाटा मोटर्स, अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंज 1 है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।