Tata Tech IPO: टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज कंपनी टाटा टेक (Tata Tech) के आईपीओ को लेकर कभी भी गुड न्यूज आ सकती है। इसके ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू को बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल चुकी है। 19 साल बाद टाटा ग्रुप की कोई कंपनी लिस्ट होने वाली है तो इसे लेकर मार्केट में काफी उत्सुकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जिस सेगमेंट में यह कंपनी कारोबार कर रही है, उसकी कंपनियां मार्केट में परफॉरमेंस कैसा कर रही हैं यानी टाटा टेक की लिस्टेड पियर्स (Tata Tech Listed Peers) के शेयरों ने कितनी कमाई कराई है। खास बात यह है कि इसमें टाटा की भी एक कंपनी है। टाटा टेक के आईपीओ ड्राफ्ट के मुताबिक मार्केट में इसकी लिस्टेड पियर्स केपीआईटी टेक (KPIT Tech), एलएंडटीटेक सर्विसेज (L&T Tech Services) और टाटा एलक्सी (Tata Elxsi) लिस्टेड पियर्स हैं।
यह शेयर भी आज 1.28 फीसदी टूटकर बीएसई पर 4091 रुपये पर बंद हुआ है। हालांकि इस साल इसने करीब 10 फीसदी, एक साल में 20 फीसदी और 5 साल में 167 फीसदी रिटर्न दिया है। यह एलएंडटी की सब्सिडियरी है और इसका काम इंजीनियरिंग और आरएंडडी (ER&D) सर्विसेज मुहैया कराना है।
टाटा टेक की लिस्टेड पियर्स में एक टाटा की ही कंपनी है। टाटा एलक्सी के शेयर आज बीएसई पर 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 7504 रुपये पर बंद हुए हैं। टाटा का यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है। इस साल यह 19 फीसदी से अधिक चढ़ा है लेकिन एक साल में यह 9 फीसदी कमजोर हुआ है। हालांकि पांच साल में इसने 417 फीसदी से अधिक पूंजी बढ़ाई है। हालांकि 14 साल में इसने एक लाख के निवेश को एक करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी बना दिया है।
19 साल बाद एक और टाटा कंपनी मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी में है। टाटा टेक का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का होगा। इश्यू के जरिए 9.57 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी जिसमें से 8.11 करोड़ शेयर टाटा मोटर्स (Tata Motors) बेचेगी। इसके अलावा अल्फा टीसी होल्डिंग्स अपने हिस्से के 97.2 लाख और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 अपनी होल्डिंग से 48.6 लाख शेयरों को बेचेगी। अब इनके हिस्सेदारी की बात करें तो टाटा टेक में टाटा मोटर्स की 74.69 फीसदी, अल्फा टीसी की होल्डिंग्स की 7.26 फीसदी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 की 3.63 फीसदी हिस्सेदारी है। टाटा मोटर्स को इसके शेयर 7.40 रुपये के औसत भाव, अल्फा टीसी होल्डिंग्स को 25.10 रुपये और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 को 25.10 रुपये के औसत भाव पर इसके शेयर मिले थे।