अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक व्यापार समझौता होने का संकेत दिया है। साथ ही कहा है कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं। ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में APEC CEOs शिखर सम्मेलन में ये बातें कहीं। अपने भाषण में ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष पर पीएम मोदी के साथ अपनी बातचीत का जिक्र किया। उन्होंने पीएम मोदी को सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति और पिता समान बताया।
ट्रंप ने पीएम मोदी के प्रति अपने अत्यंत सम्मान और प्रेम का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका अब भारत के साथ एक व्यापार समझौता करने की योजना बना रहा है। अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण के लिए अब तक बातचीत के 5 राउंड हो चुके हैं। अमेरिका चाहता है कि भारत अमेरिकी अनाज और डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए भारतीय बाजार खोले। लेकिन भारत अपने छोटे किसानों की आजीविका की रक्षा करने के लिए इस मांग का विरोध कर रहा है।
इससे पहले वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि भारत जल्दबाजी में या किसी दबाव में आकर कोई समझौता नहीं करेगा। ट्रंप ने भारत से अमेरिका जाने वाले सामानों पर 50% टैरिफ लगाया है।
फिर किया भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाने का दावा
ट्रंप ने सीईओ शिखर सम्मेलन में एक बार फिर दावा किया कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष चल रहा था तब अमेरिका ने दोनों देशों के साथ व्यापार समझौते रोकने की धमकी दी थी। अगर भारत और पाकिस्तान ने जंग नहीं रोकी होती तो उन्हें 250% टैरिफ का सामना करना पड़ सकता था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि अमेरिका ने न केवल दक्षिण एशिया में, बल्कि अन्य वैश्विक संघर्षों में भी शांति के लिए ट्रेड और टैरिफ का इस्तेमाल किया।