L&T Q2 results: इंजीनियरिंग कंपनी को ₹3926 करोड़ का मुनाफा, नए ऑर्डर में 45% का उछाल

L&T Q2 results: दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी L&T का सितंबर तिमाही में मुनाफा 16% बढ़कर ₹3,926 करोड़ हुआ। कंपनी को ₹1.15 लाख करोड़ के नए ऑर्डर मिले, जो सालाना 45% ज्यादा हैं। रेवेन्यू में भी उछाल दिखा। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 7:20 PM
Story continues below Advertisement
L&T का शेयर बुधवार, 29 अक्टूबर को 0.4% गिरकर ₹3,957 पर बंद हुआ।

L&T Q2 results: इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने 29 अक्टूबर को सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 16% बढ़कर ₹3,926 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹3,395 करोड़ था। हालांकि, यह अनुमान से थोड़ा कम रहा।

रेवेन्यू 10% बढ़ा

L&T का ऑपरेशनल रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹67,984 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹61,555 करोड़ था। हालांकि, मनीकंट्रोल के 6 ब्रोकरेज हाउसेस के पोल के मुताबिक रेवेन्यू में 15% की बढ़ोतरी यानी ₹70,818 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद थी। वहीं, नेट प्रॉफिट का अनुमान ₹3,990 करोड़ था, जो 17.5% की सालाना बढ़ोतरी होती।


कंपनी ने बताया कि लंबे खिंचे मॉनसून सीजन का असर उसके इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की रेवेन्यू ग्रोथ पर पड़ा।

ऑर्डर बुक में तगड़ी बढ़त

L&T ने सितंबर तिमाही में ग्रुप लेवल पर ₹1,15,784 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए। यह पिछले साल की तुलना में 45% ज्यादा हैं।

कंपनी को सार्वजनिक स्थलों, डेटा सेंटर, कमर्शियल बिल्डिंग, मेट्रो, हाइडल और टनल, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, रिन्यूएबल्स और हाइड्रोकार्बन सेक्टर (ऑनशोर और ऑफशोर दोनों) जैसे सेगमेंट्स में मजबूत ऑर्डर मिले। L&T को मिले कुल ऑर्डर्स में ₹75,561 करोड़ इंटरनेशनल ऑर्डर थे। यह कुल ऑर्डर बुक का 65% हिस्सा हैं।

मैनेजमेंट का बयान

L&T के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एसएन सुब्रह्मण्यम ने कहा, 'कंपनी ने हर पैरामीटर पर मजबूत प्रदर्शन किया है। हमें अलग-अलग सेगमेंट और देशों से लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं, जो EPC सेक्टर में हमारी लीडरशिप को साबित करता है। भारत और मिडल ईस्ट में कैपेक्स खर्च बढ़ने से हम ऑर्डर बुक के मामले में आशावादी हैं।'

पहली छमाही का हाल

सितंबर 2025 तक खत्म हुए छह महीनों में कंपनी को कुल ₹2,10,237 करोड़ के ऑर्डर मिले। यह सालाना आधार पर 39% ज्यादा हैं। इनमें से ₹1,24,236 करोड़ के ऑर्डर इंटरनेशनल मार्केट से आए, जो कुल ऑर्डर बुक का 59% हिस्सा हैं।

L&T के शेयर

L&T का शेयर बुधवार, 29 अक्टूबर को 0.4% गिरकर ₹3,957 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 7.29% का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में 19.11% और 1 साल में 17.05% तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप 5.43 लाख करोड़ रुपये है।

BHEL Q2 results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 280% बढ़ा, हर मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर रिजल्ट

L&T का बिजनेस

लार्सन एंड टुब्रो एक $30 बिलियन की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स, हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज में काम करती है। कंपनी भारत समेत कई देशों में सक्रिय है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।