Get App

IPO के बाद ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas को एक और झटका, ED ने जब्त की 305 करोड़ की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केरल की ज्वैलरी कंपनी जॉयलुक्कास (Joyalukkas) के मालिक जॉय अलुकास वर्गीज की 305 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्सट (FEMA) से जुड़े एक मामले के तहत हुई है। कंपनी पर आरोप है कि इसने हवाला चैनलों के जरिए दुबई में "भारी नकदी" ट्रांसफर किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2023 पर 10:17 PM
IPO के बाद ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas को एक और झटका, ED ने जब्त की 305 करोड़ की संपत्ति
अलुक्कास वर्गीस जॉय, Joyalukkas India के मैनेजिंग डायरेक्टर

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केरल की ज्वैलरी कंपनी जॉयलुक्कास (Joyalukkas) के मालिक जॉय अलुकास वर्गीज की 305 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्सट (FEMA) से जुड़े एक मामले के तहत हुई है। कंपनी पर आरोप है कि इसने हवाला चैनलों के जरिए दुबई में "भारी नकदी" ट्रांसफर किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार 23 फरवरी को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, ईडी ने 22 फरवरी को जॉयलुक्कास ग्रुप के कई ऑफिसों और परिसरों की तलाशी की थी। इसी के बाद संपत्तियों को जब्त किया गया है।

ED ने बताया, "जब्त किए एसेट्स में 33 अचल संपत्तियां शामिल हैं, जिनकी वैल्यू करीब 81.54 करोड़ रुपये है। इसमें थ्रिसूर में स्थित जमीन और आवासीय बिल्डिंग, तीन बैंक खाते (91.22 लाख जमा), 588 करोड़ रुपये के तीन एफडी शामिल है। इसके अलावा जॉयलुक्कस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कुछ शेयर भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 217.81 करोड़ रुपये है।"

ED की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब जॉयलुक्कस दास ने कुछ दिनों पहले ही अपना 2,300 करोड़ रुपये का आईपीओ वापस लेने का ऐलान किया था। Joyalukkas India के मैनेजिंग डायरेक्टर अलुक्कास वर्गीस जॉय ने उस वक्त कहा था कि बाजार के खराब हालात, ऑफिसों में बदलाव और कंपनी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए IPO के प्लान में बदलाव किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें