प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केरल की ज्वैलरी कंपनी जॉयलुक्कास (Joyalukkas) के मालिक जॉय अलुकास वर्गीज की 305 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्सट (FEMA) से जुड़े एक मामले के तहत हुई है। कंपनी पर आरोप है कि इसने हवाला चैनलों के जरिए दुबई में "भारी नकदी" ट्रांसफर किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार 23 फरवरी को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, ईडी ने 22 फरवरी को जॉयलुक्कास ग्रुप के कई ऑफिसों और परिसरों की तलाशी की थी। इसी के बाद संपत्तियों को जब्त किया गया है।
