Eicher Motors Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफे में 9% का इजाफा, रेवेन्यू रहा 15% ज्यादा

Eicher Motors Q1 Results: कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 49.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जून 2025 तिमाही में आयशर मोटर्स के कुल खर्च 4052.02 करोड़ रुपये के रहे। आयशर मोटर्स का शेयर 31 जुलाई को BSE पर 5470.60 रुपये पर बंद हुआ

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
Eicher Motors का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 5041.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Eicher Motors June Quarter Results: बुलेट बाइक बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ​की पेरेंट कंपनी आयशर मोटर्स का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 9.4 प्रतिशत बढ़ा। यह 1205.22 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 1101.46 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 5041.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 4393.05 करोड़ रुपये से लगभग 15 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 4052.02 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 3408.52 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 49.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। आयशर मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के बिजनेस में भी है।

70 रुपये के डिविडेंड की 1 अगस्त को रिकॉर्ड डेट


आयशर मोटर्स अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 70 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसकी सिफारिश कंपनी के बोर्ड ने मई महीने में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के ​नतीजे जारी करते वक्त की थी। डिविडेंड को लेकर शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 51 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

Swiggy Q1 Results: निवेशकों को तगड़ा झटका, जून तिमाही में घाटा 96% बढ़ा

2 साल में Eicher Motors शेयर 62 प्रतिशत मजबूत

आयशर मोटर्स का शेयर 31 जुलाई को BSE पर 5470.60 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.50 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 2 साल में 62 प्रतिशत और एक साल में 10 प्रतिशत चढ़ा है। मई में ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए 5600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस और होल्ड रेटिंग दी थी। एमके ग्लोबल ने 'बाय' रेटिंग के साथ 6300 रुपये, जेफरीज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 6500 रुपये और HSBC ने होल्ड रेटिंग के साथ 5300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 31, 2025 6:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।