Credit Cards

Swiggy Q1 Results: निवेशकों को तगड़ा झटका, जून तिमाही में घाटा 96% बढ़ा

Swiggy Q1 Results: कंपनी में जून 2025 के आखिर तक पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 92.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जून 2025 तिमाही में स्विगी के कुल खर्च 6244 करोड़ रुपये के रहे। स्विगी शेयर BSE, NSE पर नवंबर 2024 में लिस्ट हुआ था

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
Swiggy का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 4961 करोड़ रुपये रहा।

Swiggy June Quarter Results: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को कंसोलिडेटेड बेसिस पर 1197 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। यह एक साल पहले के घाटे 611 करोड़ रुपये से 96 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़कर 4961 करोड़ रुपये रहा। जून 2024 तिमाही में यह 3222 करोड़ रुपये था।

स्विगी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 6244 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 3908 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 92.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

फूड डिलीवरी बिजनेस 19% बढ़ा


घाटा क्विक कॉमर्स डिवीजन "इंस्टामार्ट" के चलते बढ़ा। स्विगी ने बयान में कहा कि उसका फूड डिलीवरी बिजनेस सालाना आधार पर 19% बढ़ा, वहीं क्विक कॉमर्स बिजेनस की ग्रोथ 108% की रही। प्लेटफॉर्म ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू एक साल पहले के मुकाबले 45% बढ़कर 14797 करोड़ रुपये हो गई। वहीं कंसोलिडेटेड एडजस्टेड EBITDA लॉस बढ़कर 813 करोड़ रुपये हो गया।

Adani Enterprises Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफे को 50% का तगड़ा झटका, रेवेन्यू 14% गिरा

Swiggy शेयर बढ़त में बंद

31 जुलाई को BSE पर स्विगी का शेयर 0.62 प्रतिशत बढ़त के साथ 403.80 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। यह 3 महीनों में 28 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर BSE, NSE पर नवंबर 2024 में लिस्ट हुआ था। इसका 11327.43 करोड़ रुपये का IPO 3.59 गुना भरा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।