दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलॉन मस्क (Elon Musk) ने 43 अरब डॉलर में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) को खरीदने का प्रस्ताव दिया है। Elon Musk के इस कदम को बहुत हैरानी भरा कदम नहीं कहा जा सकता है क्योंकि वह काफी समय से इस सोशल मीडिया कंपनी में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे थे। हाल ही में उन्होंने Twitter में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसके बाद वह इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट के सबसे बड़े एकल शेयरहोल्डर बन गए थे।
Twitter में हिस्सेदारी खरीदने और फिर उसके बोर्ड में शामिल होने से इनकार करने के बाद Elon Musk ने ट्विटर पर अपने 8.16 करोड़ फॉलोअर्स के साथ कई पोल कराए थे। इन पोल के जरिए उन्होंने Twitter में कुछ बदलाव की मांग की थी। ऐसा लगता है कि अगर Elon Musk ट्विटर को खरीदने में सफल रहे हैं तो आने वाले दिनों में Twitter यूजर्स को ये बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
आइए जानते हैं कि एलॉन मस्क ने ट्विटर को लिए क्या सुझाव दिए हैं-
Elon Musk ने Twitter में हिस्सेदारी से पहले इसमें एडिट फीचर का विकल्प लाने का सुझाव दिया था। अब ट्वीटर अपने यूजर्स को एडिट का कोई विकल्प नहीं देता है। अगर यूजर्स ने कोई ट्वीट गलत लिखा, तो उनके पास उसे एडिट करने का कोई विकल्प नहीं रहता है। बल्कि इसकी जगह उन्हें ट्वीट डिलीट कर दोबारा पोस्ट करना पड़ता है।
Twitter ने इस साल 1 अप्रैल को किए एक ट्वीट में कहा था कि उसने एडिट विकल्प पर काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि Twitter ने 1 अप्रैल को 'फूल डे' के दिन यह ट्वीट सिर्फ मजाक में किया था या वह सच में एडिट बटन पर काम कर रहा है।
Elon Musk ने कुछ दिनों 'Twitter Blue' नाम से एक प्रीमियम फीचर्स लागू करने का सुझाव दिया था। उन्होंने सुझाव दिया था कि कोई भी इस फीचर्स के लिए साइन करने वाले सभी यूजर्स को एक मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसकी फीस 3 डॉलर (करीब 225 रुपये) प्रति महीने होगी। इसके बदले में उन्हें Twitter से अनिवार्य 'अथेंटिकेशन टिक' मिलेगा, जो Twitter के आधिकारिक ब्लू टिक से अलग होगा। साथ ही उन्हें अपने टाइमलाइन पर कोई विज्ञापन नहीं दिखेगा और साथ ही कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे।
Elon Musk ने कहा कि अगर Twitter अपनी आय के लिए विज्ञापनों पर निर्भर रहेगा तो बड़ी विज्ञापनदाता कंपनियों का Twitter के पॉलिसी के निर्धारण में अहम रोल होगा, जो फ्री स्पीच के लिए अच्छी चीज नहीं है।
Elon Musk ने कहा कि Twitter Blue के लिए डॉजकॉइन नाम की क्रिप्टोकरेंसी में भी भुगतान स्वीकार किया जाना चाहिए। बता दें कि Twitter पहले से ही अपनी कुछ सेवाओं में बिटकॉइन के जरिए पेमेंट को स्वीकार करता है। वहीं Elon Musk पहले ही डॉजकॉइन को लेकर काफी मुखर रहे हैं।
4. ट्विटर मुख्यालय को 'रैन बसेरा' में बदलना चाहते हैं मस्क
एलॉन मस्क ने एक पोल में यूजर्स से पूछा था कि क्या सैन फ्रांसिस्को में स्थित ट्विटर के मुख्यालय को रैन बसेरा में बदल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते अब अधिक लोग इस ऑफिस से काम नहीं करते हैं। ऐसे में इस कदम से बेघर लोगों को रहने का एक ठिकाना मिल सकता है। एलन मस्क के इस पोल पर 90 फीसदी लोगों ने 'हां' में जवाब दिए थे।