Credit Cards

Nykaa छोड़ने वाले सीनियर अधिकारी नहीं कर रहे थे कोई अहम काम, CEO फाल्गुनी नायर का बयान

हाल ही में कई सीनियर कर्मचारी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। अप्रैल के बाद से इसके चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शालिनी राघवन सहित छह सीनियर अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी है। इस्तीफा देने वाले अधिकारियों में नायका सुपरस्टोर के CEO विकास गुप्ता, चीफ बिजनेस ऑफिसर गोपाल अस्थाना समेत कई शामिल हैं

अपडेटेड Aug 12, 2023 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
Nykaa के एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन, MD और CEO फाल्गुनी नायर ने इन इस्तीफों का कारण बताया है।

हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी नायका (Nykaa) में कई सीनियर अधिकारियों के इस्तीफे की खबर आई थी। कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन, MD और CEO फाल्गुनी नायर ने इन इस्तीफों का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने टैलेंट पूल को अपग्रेड कर रही थी और उसने अधिकारियों की भूमिका का पुनर्मूल्यांकन किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी चले गए उनमें से कुछ किसी अहम भूमिका में नहीं थे। फाल्गुनी नायर ने 11 अगस्त को अपने Q1Fy24 नतीजे जारी करने के बाद यह बात कही है।

कई सीनियर कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा

हाल ही में कई सीनियर कर्मचारी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। अप्रैल के बाद से इसके चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शालिनी राघवन सहित छह सीनियर अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी है। इस्तीफा देने वाले अधिकारियों में नायका सुपरस्टोर के CEO विकास गुप्ता, चीफ बिजनेस ऑफिसर गोपाल अस्थाना और चीफ कमर्शियल ऑफिसर मनोज गांधी सहित कई शामिल हैं।


नायर ने क्या कहा?

नायर ने कहा कि टैलेंट का क्लियर अपग्रेडेशन हो रहा है। उस ग्रुप में (इस्तीफा देने वाले लोगों में) ऐसे लोग हैं जो कोई अहम भूमिका नहीं निभा रहे थे। उन्होंने आगे कहा, “नायका के पास एक कड़ी मूल्यांकन प्रक्रिया है। हमने बेहतर प्रदर्शन करने वालों, औसत प्रदर्शन करने वालों और औसत से कम प्रदर्शन करने वालों के बीच अंतर करने का निर्णय लिया है। कंपनी में टैलेंट कम नहीं हुआ है। टैलेंट अब पहले से बेहतर है।" मनीकंट्रोल ने पहले बताया था कि राघवन के बाद, मार्केटिंग लीड ने पद छोड़ दिया और नायर ने नायका के CMO के रूप में पदभार संभाला।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

नायका ने बताया कि Q1FY24 में उसका मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 27 फीसदी गिरकर 3.3 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 4.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी स्तर पर एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स ने Q1FY24 में 5.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कि Q1FY23 में 5 करोड़ रुपये से लगभग 8 फीसदी अधिक है। इस बीच, ऑपरेशन से कंपनी का राजस्व Q1FY24 में 1421.8 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 1148.4 करोड़ रुपये से लगभग 24 फीसदी अधिक है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।