देश की 8 बड़ी घरेलू टेक कंपनियों के फाउंडर और एग्जिक्यूटिव्स गुरुवार को संसद की वित्त समिति की होने बैठक में शामिल होंगे। इन एग्जिक्यूटिव्स में पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) और ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) आदि है। बैठक में एंटी-कॉम्पिटीशन को लेकर बढ़ती चिंताओ के बीच इन टेक कंपनियों के बाजार व्यवहार को लेकर चर्चा होगी।
पूर्व मंत्री जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) की अगुआई वाली यह संसदीय समिति टेक्नोलॉजी आधारित मार्केट गतिविधियों के संदर्भ में कॉम्पिटीशन के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रही है। इसी सिलसिले में समिति ने टेक्नोलॉजी फर्मों, ई-कॉमर्स कंपनियों और ऑनलाइन गेमिंग के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए बुलाया है।
जयंत सिन्हा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि संसदीय समिति ने इन कंपनियों से कहा है कि वे अपने बाजार गतिविधियों के बारे में जानकारी दें। उन्होंने बताया कि स्विगी, जोमैटो, फ्लिपकार्ट, ओला, ओयो, पेटीएम, मेकमायट्रिप और ऑल इंडिया गेमिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए बुलाया जाएगा।
लोकसभा की वेबसाइट पर मौजूद एक नोटिस के मुताबिक, इस समिति की गुरुवार को होने वाली बैठक में बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों की एंटी-कॉम्पिटीशन गतिविधियों के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।
हाल में कई शिकायतें मिली हैं कि बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने कारोबार के दौरान कॉम्पिटीशन से जुड़े नियमों का सही ढंग से पालन नहीं कर रही हैं। बीते 28 अप्रैल को कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने भी संसदीय समिति के सामने अपना प्रजेंटेशन दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, ओला के CFO अरुण कुमार, मेकमायट्रिप के फाउंडर और चीफ मेंटॉर दीप कालरा, जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल, ओयो के फाउंडर और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल ने बैठक में भाग लेने के लिए की पुष्टि की है।
इसी तरह स्विगी के वाइस प्रेसिडेंट और ग्रुप जनरल काउंसल अवंतिका बजाज, फ्लिपकार्ट ग्रुप के CEO कल्याण कृष्ण मूर्ति और ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन के सीईओ रोलैंड लैंडर्स भी बैठक में शामिल होंगे।