Adani Group Shares: अडानी ग्रुप के दो शेयरों ने बुधवार को कारोबार के दौरान अपने नए ऑल-टाइम हाई को छुआ। इसमें अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर शामिल है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों ने NSE पर आज इंट्राडे के दौरान अपना 3,069.00 रुपये का अपना नया ऑल-टाईम हाई छुआ। वहीं अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 52-सप्ताह के उच्च स्तर 2,472.80 रुपये पर पहुंच गए।
अडानी ट्रांसमिशन के शेयर सुबह बढ़त के साथ खुले और 3,069.00 रुपये के स्तर तक गए। यह अडानी ट्रांसमिशन का पिछले 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है। हालांकि कारोबार बढ़ने के साथ शेयर अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाए और बुधवार को NSE पर 0.85% गिरकर 3,004.00 रुपये पर बंद हुए।
शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 5 दिनों में अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 7.98 फीसदी चढ़ा है। वहीं पिछले एक महीने में इसने अपने निवेशकों को करीब 35.62 फीसदी का रिटर्न दिया है। साल 2022 की शुरुआत से अब तक यह शेयर करीब 73.53% फीसदी चढ़ चुका है, जबकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 211.44% फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने भी आज अपना 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर छुआ। स्टॉक दिन के कारोबार के दौरान 2,472.80 रुपये के स्तर तक गया, जो इसका 52 हफ्तों का नया शिखर है। कारोबार खत्म होने के समय एनएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 0.22% की गिरावट के साथ 2,446.00 रुपये पर बंद हुए।
शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 5 दिनों में अडानी एंटरप्राइजेस का शेयर 3.64 फीसदी चढ़ा है। वहीं पिछले एक महीने में इसने अपने निवेशकों को करीब 13.15 फीसदी का रिटर्न दिया है। साल 2022 की शुरुआत से अब तक यह शेयर करीब 42.45 फीसदी चढ़ चुका है, जबकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 72.65% फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)