ITC share price : कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बीच आईटीसी शेयर बुधवार, 20 जुलाई को 299.55 रुपये के 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया है। दोपहर 2.30 बजे शेयर 1.15 फीसदी बढ़त के साथ 297.85 रुपये पर बना हुआ है। दरअसल, बुधवार को ही कंपनी की एजीएम प्रस्तावित है। फरवरी में एनएसई पर 204.35 रुपये का 52 हफ्ते का लो छूने के बाद आईटीसी के शेयर में पिछले पांच महीने से मजबूती बनी हुई है। इस दौरान शेयर 45 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है।
डायवर्सिफाइड है आईटीसी का पोर्टफोलियो
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एफएमसीजी, हॉस्पिटैलिटी और सिगरेट बिजनेस में मौजूदगी के साथ आईटीसी का पोर्टफोलियो खासा डायवर्सिफाइड है। कमोडिटी की कीमतें घटने के साथ, ITC के बिना कीमतें बढ़ाए अपनी कस्टमर्स की जरूरतें पूरी करने का अनुमान है। इसके अलावा उसे हॉस्पिटैलिटी बिजनेस से खासा फायदा हो सकता है।
चुनौतियों के बावजूद 22 फीसदी बढ़ा एबिटडा
आज आईटीसी की एजीएम पर बोलते हुए कंपनी के चेयरमैन और एमडी संजीव पुरी (Sanjiv Puri) ने कहा, बीते साल विशेष रूप से पहली छमाही में कारोबारी परिदृश्य में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इन चुनौतियों के बावजूद कंपनी का रेवेन्यू 22.7 फीसदी बढ़कर 59,000 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एबिटडा 22 फीसदी बढ़कर 19,000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। अच्छी बात यह रही कि निकट भविष्य की चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने सभी बिजनेस सेगमेंट में
तैयार किया 25 भारतीय ब्रांडों का पोर्टफोलियो
आईटीसी के फंडामेंटल्स के बारे में बताते हुए पुरी ने कहा कि आईटीसी ने बेहद कम समय में 25 विश्व स्तरीय भारतीय ब्रांडों का एक पोर्टफोलियो तैयार किया है। आईटीसी आज भारत में एफएमसीजी की सबसे बड़ी इनक्यूबेटर है। साथ ही, गेहूं, आलू, फल और सब्जियों, डेयरी, एक्वा, फॉरेस्ट्री आदि में एक समावेशी वैल्यू चेन है।