RITESH PRESSWALA
RITESH PRESSWALA
पिछले 5 कारोबारी सत्रों से भारतीय इक्विटी बाजार में धीरे-धीरे तेजी आती नजर आई है। मंनीकट्रोल द्वारा BSE 500 के किए गए एनालिसिस ये निकल कर आया है कि इसमें शामिल 5 शेयरों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों में अच्छे ट्रेडिंग और डिलीवरी वॉल्यूम के साथ अच्छी मजबूती आई है। जिससे ये संकेत मिलता है कि इन शेयरों में निवेशकों का भारी रुचि है। आइए देखते हैं कि मनीकंट्रोल के SWOT एनालिसिस में इन शेयरों के लिए क्या निकल कर आया है।
Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals | गुजरात नर्मदा वैली में 14 जुलाई से 19 जुलाई के बीच 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में ये शेयर 612.20 रुपए से बढ़कर 654.90 रुपए पर आ गया है। इस अवधि में स्टॉक का वॉल्यूम 38277 से बढ़कर 186868 पर और डिलिवरी वॉल्यूम 5902 से बढ़कर 86,864 पर आ गया है।
Supreme Industries Ltd. | सुप्रीम इंडस्ट्रीज में 14 जुलाई से 19 जुलाई के बीच 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में ये शेयर 1817.70 रुपए से बढ़कर 1893.10 रुपए पर आ गया है। इस अवधि में स्टॉक का वॉल्यूम 942 से बढ़कर 3428 पर और डिलिवरी वॉल्यूम 422 से बढ़कर 1019 पर आ गया है।
Lux Industries Ltd. | लक्स इंडस्ट्रीज में 14 जुलाई से 19 जुलाई के बीच 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में ये शेयर 1812.10 रुपए से बढ़कर 1915.70 रुपए पर आ गया है। इस अवधि में स्टॉक का वॉल्यूम 1902 से बढ़कर 5906 पर और डिलिवरी वॉल्यूम 677 से बढ़कर 3123 पर आ गया है।
Indiamart Intermesh Ltd. | इंडियामार्ट इंटरमेश में 14 जुलाई से 19 जुलाई के बीच 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में ये शेयर 3918.50 रुपए से बढ़कर 4108.90 रुपए पर आ गया है। इस अवधि में स्टॉक का वॉल्यूम 2475 से बढ़कर 5633 पर और डिलिवरी वॉल्यूम 613 से बढ़कर 2037 पर आ गया है।
Multi Commodity Exchange Of India Ltd. | एमसीएक्स में 14 जुलाई से 19 जुलाई के बीच 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में ये शेयर 1336.95 रुपए से बढ़कर 1363.40 रुपए पर आ गया है। इस अवधि में स्टॉक का वॉल्यूम 4105 से बढ़कर 5131 पर और डिलिवरी वॉल्यूम 888 से बढ़कर 1311पर आ गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।